banner ad

Uttar Pradesh GK Question & Answers for all government Exams 2018

By Team Alpha | General knowledge | Feb 01, 2018
 1.उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था?


  • (A) यूनाइटेड प्रोविन्स

  • (B) आर्य प्रदेश

  • (C) अवध प्रान्त

  • (D) उत्तरी प्रान्त



 2.उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक कौन रहा?


  • (A) गोविन्द बल्ल्भ पंत

  • (B) श्री नारायण दत्त तिवारी

  • (C) चौधरी चरण सिंह

  • (D) हेमवती नंदन बहुगुणा



3.उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद पर सबसे कम समय तक कौन रहे ?


  • (A) हेमवती नंदन बहुगुणा

  • (B) गोविन्द बल्लभ पंत

  • (C) त्रिभुवन नारायण सिंह

  • (D) इनमें से कोई नहीं




  1. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?




  • (A) 1877

  • (B) 1757

  • (C) 1885

  • (D) 1857




  1. उत्तर प्रदेश के किस नगर में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल स्थित है ?




  • (A) लखनऊ

  • (B) मेरठ

  • (C) आगरा

  • (D) बनारस




  1. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?




  • (A) बुन्देलखण्ड

  • (B) सारनाथ

  • (C) इलाहबाद

  • (D) मथुरा




  1. उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत किस सन् में रखा गया ?




  • (A) 1937

  • (B) 1935

  • (C) 1856

  • (D) 1961



8.उत्तर प्रदेश में नागों  का केन्द्र किस शहर को  कहा जाता था?


  • (A) सारनाथ

  • (B) कौशाम्बी

  • (C) तक्षशिला

  • (D) मथुरा




  1. गवर्नर जनरल द्वारा उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर कब हस्ताक्षर किये गए ?




  • (A) 7 दिसंबर 1947

  • (B) 10 मार्च 1948

  • (C) 7 जनवरी 1947

  • (D) 19 दिसंबर 1948




  1. उत्तर प्रदेश मे पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित हुआ?




  • (A) 1992 में

  • (B) 1994 में

  • (C) 1995 में

  • (D) 1996 में




  1. सर्वप्रथम 1857 की क्रांति का आरम्भ उत्तर प्रदेश में किस नगर से हुआ ?




  • (A) लखनऊ

  • (B) मेरठ

  • (C) इलाहाबाद

  • (D) कानपुर




  1. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?




  • (A) 27 जनवरी 1950

  • (B) 26 जनवरी 1950

  • (C) 6 दिसंबर 1950

  • (D) 21 मार्च 1947




  1. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता के द्वारा किया गया ?




  • (A) महात्मा गाँधी

  • (B) चौ. चरण सिंह

  • (C) सरदार बल्लभभाई पटेल

  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू




  1. उत्तर प्रदेश के सबसे पहले राज्यपाल का नाम बताइए ?




  • (A) श्रीमती सरोजनी नायडू

  • (B) श्री विश्वनाथ दास

  • (C) श्री के एम. मुंशी

  • (D) इनमें से कोई नहीं




  1. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?




  • (A) प्रधानमंत्री

  • (B) संसद

  • (C) मुख्य न्यायाधीश

  • (D) राज्यपाल




  1. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?




  • (A) प्रधानमंत्री

  • (B) गृहमंत्री

  • (C) मुख्यमंत्री

  • (D) राष्ट्रपति




  1. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?




  • (A) एकस्तरीय

  • (B) चतुर्स्तरीय

  • (C) त्रिस्तरीय

  • (D) द्विस्तरीय




  1. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग कौन कर सकता है ?




  • (A) राज्यपाल

  • (B) राष्ट्रपति

  • (C) मुख्यमंत्री

  • (D) कोई नहीं




  1. उत्तर प्रदेश में अशोक के द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह कहाँ पर स्थित है ?




  • (A) इलाहबाद

  • (B) मथुरा

  • (C) अलीगढ़

  • (D) सारनाथ




  1. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?




  • (A) मथुरा

  • (B) कौशम्बी

  • (C) प्रयाग

  • (D) सभी




  1. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ था ?




  • (A) 9 जुलाई 1925

  • (B) 16 फरवरी 1925

  • (C) 15 अगस्त 1925

  • (D) 25 अगस्त 1925




  1. उत्तर प्रदेश के आगरा नगर को बाबर ने कब अपने अधिकार में लिया ?




  • (A) 1529 ई.

  • (B) 1526 ई.

  • (C) 1530 ई.

  • (D) 1522 ई.




  1. उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ ?




  • (A) 1605 ई.

  • (B) 1627 ई.

  • (C) 1658 ई.

  • (D) 1650 ई.



 


  1. उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ ?




  • (A) 1194 ई.

  • (B) 1205 ई.

  • (C) 1188 ई.

  • (D) 1199 ई.




  1. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?




  • (A) 1529 ई.

  • (B) 1554 ई.

  • (C) 1527 .

  • (D) 1524 ई.



other Important General Knowledge links:-


  1. NDA Exam – 2017 important GK Question

  2. Top 50 Current Affairs for NDA & Government exam 2018

  3. History Important Questions for SSC -CGL/CHSL Exam 2018 -History GK Quiz

  4. Science General knowledge Human body systems, 50 Important Gk question

  5. Indian Economics 50 gk questions & Answers in Hindi upcoming exams

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!