banner ad

Important General Knowledge Questions about Bihar - GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Jun 04, 2018
Here you will find most important  gk(general knowledge)quiz questions on Bihar. Including gk question on Bihar history.

Q.1:  बिहार का पहला व्यक्ति जिसने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त किया वह कौन है ?

(a) श्रीकृष्ण सिंह

(b) डॉ. रामधारी सिंह

(c) रणधीर वर्मा

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.2 :  सत्याग्रह बिहार में किस स्थान पर महात्मा गांधी ने किया था ?

(a)चम्पारण

(b)वैशाली

(c) पटना

(d) पाटलिपुत्र

Q.3 :  कौन-सी भाषा बिहार राज्य में प्रचलित नहीं है ?

(a) मैथिली

(b) मगधी

(c) अवधी

(d) भोजपुरी

Q.4 :  शिक्षा का स्तर बिहार राज्य में कैसा पाया गया है ?

(a) अति उच्च

(b) मध्यम

(c) उच्च

(d) इनमे से कोई नहीं

Q.5 : पहला दूरदर्शन केन्द्र  बिहार राज्य के अंदर कब स्थापित हुआ था ?

(a)1978 ई.

(b) 1975 ई.

(c) 1982 ई.

(d) 1912 ई.

Q.6 :  पहला दूरदर्शन केन्द्र बिहार के किस शहर में स्थापित हुआ था ?

(a) पटना

(b) मुजफ्फरपुर

(c) सहरसा

(d) भागलपुर

Q.7 :  सबसे पहले बिहार के अंदर किस बैंक की स्थापना हुई थी ?

(a)बैंक ऑफ बड़ौदा

(b) केनरा बैंक

(c) इलाहाबाद बैंक

(d) पंजाब नेशनल बैंक

Q.8 : बिहार राज्य के अंदर प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन चुना गया था ?

(a) अब्दुल गफूर

(b)महामाया प्रसाद सिन्हा

(c) श्री कृष्ण सिंह

(d) डॉ. जाकिर हुसैन

Q.9 :  सबसे बड़ा भूकम्प बिहार में किस वर्ष आया था ?

(a) 1950 ई.

(b) 1928 ई.

(c) 1934 ई.

(d) 1942 ई.

Q.10 :  सबसे पहले बिहार में किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष मिले हुए है ?

(a) बोधगया

(b) चिरांद

(c) गोलघर

(d) पूर्णिया

Q.11 : किस राज्य ने इनमे से झारखंड राज्य से पहले जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) बिहार

(c) मणिपुर

(d) मध्यप्रदेश

Q.12 :  लगनी राग बिहार में किस अवसर पर गाया जाता है ?

(a) दिवाली के त्यौहार पर

(b) विवाह के अवसर पर

(c) अन्तिम संस्कार के समय

(d) जन्मोत्सव पर

Q.13 : किस राजनेता से संबन्धित है "सदाकत आश्रम"  ?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) महात्मा गांधी

(d) सुभास चन्द्र बोस

Q.14 : "नचारी राग" व लगनी राग"  इन दोनों का सृजन किसके द्वारा किया गया था ?

(a) रजाशाह

(b) कवि विद्यापति

(c) बुकानन

(d) इनमें से कोई नहीं

Q.15 : बिहार की पावन भूमि पर प्राचीनकाल से ही संगीत साधना में प्रमुख स्थान इनमे से किसका है ?

(a) गौत्तम

(b) याज्ञवलक्य

(c)ऋषि भृगु

(d)उपरोक्त सभी

Q.16 : प्रख्यात कवि विद्यापति को कहा का निवासी बताया गया था ?

(a)मनेर

(b) वैशाली

(c) मिथिला

(d) पूर्णिया

Q.17 : नचारी राग के गीत बिहार राज्य के किस महाकवि के काल में घर-घर गाये जाते थे ?

(a) रामधारी सिंह "दिनकार"

(b) महाकवि विद्यापति

(c) केदारनाथ मिश्र "प्रभात"

(d) नगार्जुन

Q.17 :  "लगनी राग" बिहार में  अधिकतर मिथिला व दरभंगा जिलों में किस समय गाये जाते थे ?

(a) मुंडन संस्कार

(b) विवाह के समय

(c) अंतिम संस्कार

(d) उपरोक्त सभी

Q.18 :  "फाग राग" के गीतों की रचना बिहार में किसने की थी ?

(a) कवि विद्यापति ने

(b) नवलकिशोर सिंह ने

(c) बुकानन ने

(d) रजाशाह ने

Q.19 :  बिहार राज्य के अंदर फागन के महिने में गाये जाने वाले गीतों को क्या कहा जाता है ?

(a) फाग राग

(b) होली राग

(c) फगुआ

(d) उपरोक्त सभी

Q.20 :  गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु का निर्माण बिहार के किस जिले में किया गया है ?

(a) पटना

(b) बक्सर

(c) मुजफ्फरपुर

(d) भागलपुर

Q.21 : बहुप्रतीक्षित राज्य महिला आयोग  बिहार में किस वर्ष में गढ़ित किया गया है ?

(a) 2003 में

(b) 2005 में

(c) 2007 में

(d) 2001 में        

Q.22 :  कितने रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में रेल मंत्रालय ने बिहार राज्य के विकास के लिए चुने है ?

(a) 7 स्टेशन

(b) 9 स्टेशन

(c) 2 स्टेशन

(d) 5 स्टेशन

Q.23 : "आदर्श स्टेशन" रेल मंत्रालय द्वारा बिहार के कौन-सा स्टेशन में शामिल नहीं है ?

(a) गया

(b) पटना

(c)भागलपुर

(d) दानापुर

Q.24 :  जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा "आदर्श स्टेशन" में शामिल किया गया है बिहार राज्य के वह रेलवे स्टेशन कौन से है ?

(a) दानापुर व पटना

(b) गया, बक्सर व आरा

(c) सोन, नवादा व नालन्दा

(d) उपरोक्त सभी

Q.25 :  देश का पहला राज्य अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी अधिकार प्रदान करने वाला कौन-सा है ?

(a)राजस्थान

(b) बिहार

(c) मध्य प्रदेश

(d)उत्तर प्रदेश

Q.26 :  "लीची अनुसंधान केन्द्र" भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की मदद से बिहार के किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?

(a) दरभंगा

(b) मुजफ्फरपुर

(c) ब्क्सर

(d) पटना

Q.27 :  सर्वाधिक लीची का उत्पादन भारत में बिहार के किस जिले में होता है ?

(a)पटना

(b) सारण

(c) मुजफ्फरपुर

(d) भागलपुर

Q.28 :  पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारम्भ कब हुआ था बिहार के अंदर?

(a) 12 जनवरी, 2001 को

(b) 16 अगस्त, 2005 को

(c)19 जून, 2002 को

(d) 30 मार्च, 2004 को

Q.29 : "सत्येन मित्रा साक्षरता" पुरस्कार के लिए साक्षरता में उत्कृष्ट होने पर  बिहार राज्य के किस जिले को चुना गया ?

(a) भागलपुर

(b) मुजफ्फरपुर

(c) गया

(d) पटना

Q.30 : जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने की थी ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) बिहार

(c) मणिपुर

(d) मध्यप्रदेश

 

other related links:-




  1. Top 50 GK Questions and Answers || GK in Hindi || GK Questions in Hindi

  2. SSC CGL Exam: Top 50 repetitive questions from general knowledge

  3. Most Important Indian History GK question answers for Group C

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!