Latest GK Questions and Basic General Knowledge Questions50 Basic General Knowledge Question and Answer for All competitive exams and Answers for competitive exams. … These are very important and latest GK Questions for all competitive exams like IAS, Bank PO, SSC
Q1 ध्वनि की प्रबलता किससे सम्बंधित है ?
Ans1 उसके आयाम से
Q2 नोबेल शांति पुरुष्कार 2015 के विजेता कौन है ?
Ans2 डायलाग क्वार्टेट (तुनिशिया )
Q3 SAARC सचिवालय कहाँ स्थित है
Ans3 काठमांडू
Q4 प्रथम भारतीय उपग्रह , आर्यभट्ट किस वर्ष में प्रमोचित किया गया था ?
Ans4 1975
Q5 निम्नलिखित में से कौनसी एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है ?
Ans5 कार्बन मोनोऑक्साइड
Q6 निम्नलिखित समुद्री मार्गो में किस एक मार्ग की स्थल -स्थल (पॉइंट टू पॉइंट )दूरी लघुतम है ?
Ans6 चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर
Q7 सूर्य ग्रहण के दौरान क्या होता है ?
Ans7 सूर्य और सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है।
Q8 भारतीय खिलाडी विकास गौड़ा किससे जुड़े हुए हैं ?
Ans8 डीस्क थ्रो |
Q9 भारत के संविधान की चौथी अनुसूची किससे संबंध रखती है ?
Ans9 राजयसभा में सीटों का आबंटन |
Q10 भूवैज्ञानिकों के अनुसार , पृथ्वी का आकर कैसा है ?
Ans10 गोलाकार के निकट , एक लध्वक्ष दीर्घवृतज है |
Q11 बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
Ans12 सोडियम बाइकार्बोनेट|
Q13 टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था?
Ans13 जे. एल. बेयर्ड |
Q14 रडार का अविष्कार किसने किया था?
Ans14 टेलर एवं यंग
Q15 गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने की?
Ans15 न्युटन ने
Q16 सिरका व अचार में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans16 एसिटिक अम्ल
Q17 निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Ans17 साइट्रिक अम्ल
Q18 दूध खट्टा किस अम्ल के कारण होता है?
Ans18 लैक्टिक अम्ल के कारण
Q19 मतदाताओं के हाथ में कौन सी स्याही लगयी जाती है?
Ans20 सिल्वर नाइट्रेट
Q21 पृथ्वी किस धूरी पर घूमती है
Ans21 पश्चिम से पूर्व की ओर
Q22 प्याज व लहसुन में किस लवण के कारण गंध होती है?
Ans23 पोटैशियम के कारण
Q24 x-किरणों की खोज किसने की थी?
Ans24 रोन्ट्जन ने
Q25 स्कूटर के अविष्कारक कौन थे?
Ans25 ब्राड शा
Q26 रिवाल्वर के अविष्कारक कौन थे
Ans26 कोल्ट
Q27 समुद्र की गहराई किस यंत्र से नापते हैं?
Ans27 अल्टी मीटर द्वारा
Q28 डी.एन. ए. संरचना का माडल किसने दिया था?
Ans28 वाटशन व क्रिक ने |
Q30 प्रयोगशाला में बनने वाला सबसे पहला तत्व कौन सा था?
Ans31 यूरिया
Q32 टेलिफोन का अविष्कार किसने किया था?
Ans32 ग्राहम बेल
Q33 भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह की कौन सा था?
Ans34 आर्य भट्ट |
Q35 पेन्सिलीन की खोज किसने की थी?
Ans35 एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
Q36 चेचक के टीके की खोज किसने की थी?
Ans36 जेनर ने
Q37 जीव विज्ञान के जन्मदाता कौन थे?
Ans37 अरस्तु
Q38 डाइनामाइट के अविष्कारक कौन थे?
Ans38 अल्फ्रेड नोबल
Q39 चन्द्रमा पर उतरने वाले पहले आदमी का नाम क्या था?
Ans39 नील आर्म स्ट्रांग
Q40 अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी कौन थे?
Ans40 यूरी गगारिन
Q41 शरीर की सबसे बडी हड्डी कहा होती है
Ans41 फीमर जांघ की
Q42 शरीर की सबसे छोटी हड्डी कहा होती है
Ans43 स्टेपिज कान की
Q44 संसार का सबसे बडा पुष्प कौन सा होता है?
Ans45 रेफ्लेसीया
Q46 किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?
Ans46 B12
Q47 एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है?
Ans48 B12
Q49 रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है?
Ans49 विटामिनA
Q50विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है?
Ans50बेरी बेरी
other related link:-
- Indian Economy GK questions answers for SSC Exam 2018
- Science General knowledge Human body systems, 50 Important Gk question
- Most Important Indian History GK question answers for Group C
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)