क्या है PM किसान योजना और पूरी जानकारी ? Janiye kya hai PM Kisan Yojna 2019

BJP सरकार या कहे की केंद्र सरकार या मोदी सरकार ने किसानो के लिए (छोटे और सीमांत किसान ) ने PM KISAN YOJNA (प्रधानमंत्री किसान योजना ) की शुरुवात की हैं , इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानो को 6000 रूपये हर साल उनको दिए जायेंगे, इस किसान योजना का एलान सरकार ने फरवरी 2019 में किया था , अब इसकी website भी launch की गयी हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे और कैसे इसके लिए आवेदन करना हैं ये भी बताएँगे | इसमें आप सभी की लिस्ट भी देख सकते हैं चलिए बताते हैं आपको क्या है PM किसान योजना और इसकी जरुरी बातें
What is PM kisan Yojna? प्रधानमंत्री किसान योजना क्या है
इसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानो को 6000 रूपये हर साल उनको दिए जायेंगे, इस किसान योजना का एलान सरकार ने फरवरी 2019 में कर दिया था ।
वो किसान जिसके पास 2 हेक्टयेर तक जमीन है और जिसमे खेती भी की जा सकती हो उनको सरकार 6000 रूपये हार साल दिए जायेंगे ये सिर्फ सहायता के रूप में दिए जायँगे जो एक बार में नहीं 3 किस्तों में दिए जायेंगे जिनकी किस्ते 2000 प्रति क़िस्त दिए जायँगे और है एक जरूर बात ये किसानो खाते में सीधा जायेंगे | यह किसानो के लिए सबसे बड़ा तो नहीं तोफहा बहुत अच्छा है |
आपको बता दे की कुल इसमें 75000 करोड़ रूपये खर्च होंगे और एक बात और है इस स्कीम से 12 करोड़ किसान परिवार वालो को लाभ पहुंचेगा
अगर आपको देखना है आपका नाम इसमें है या नहीं तो website में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं
website का नाम – http://pmkisan.nic.in
प्रधानमंत्री किसान योजना से किसको लाभ नहीं मिलेगा (who will not get benefits from PM kisan Yojna )
ऐसा नहीं है की हर किसान को इससे लाभ मिलेगा क्युकी हर किसान गरीब नहीं है और आपको पता चल गया होगा कि ये योजना गरीब किसानों के लिए हैं
- यदि कोई किसान किसी सरकारी नौकरी पर है
- यदि कोई रिटायर है और कम से कम १० हजार पेंशन मिलती हो
- यदि कोई १ फरवरी से किसान या माकन मालिक बना हो
कोन हैं किसान जिनको ये लाभ मिलेगा या कोन हैं छोटे किसान
छोटे और सीमांत किसान में उन सबको शामिल किया किया गया हैं जिसमे पति पत्नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिग बच्चे हो और ये सामूहिक रूप से 2 हैकेटयेर या 5 एकड़ जमीन पर खेती करता हो
किसान योजना से पूछे जाने वाले कॉमन क्वेश्चन
- इसकी शुरुवात कब हुई ? feb – 2019
- किसान योजना में किसान को कितने पैसे मिलेंगे – 6000 साल
- किसान योजना का लाभ कितनी जमीन वाले को मिलेगा – 2 हेक्टयेर भूमि वाले को
click here – Download PM kisan yojna as PDF file
other pradhanmantri yojna
This Information is petty much good for Indian farmers they’re getting benefit from this new scheme. Jai Hind
nice and relevant information regarding PM kissan yojanaa
Thanks for sahring useful information about PM Kisan yojana
nice information thanks for shareing with us.
ye jankari bhut kaam ki hai pm kisan yojna ka labh sbko milega