1857 के विद्रोह का इतिहास एवं 2017-18 की Railway, SSC, FCI, परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट सामान्य ज्ञान
Dear Aspirants Read 1857 Revolt History, 1857 Revolution Gk Question, 1857 revolt history, General knowledge, 1857 related gk question, important gk for SSC-CGL, CPO-SI, Delhi SI, BSF SI, CISF, SSB Upcoming 2018 Exams The helpful Knowledge Shared by Vijay Academy Dehradun
History of the 1857 Revolt:
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन (Indian independence movement) राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय आह्वानों उत्तेजनाओं एवं प्रयत्नों से प्रेरित ,भारतीय राजनैतिक संगठनों(Indian political organizations) द्धारा संचालित आंदोलन था। जिसका समान उद्देश्य ब्रिटिश प्रशासन (British Administration) को भारतीय उप -महाद्वीप से उखाड़ फेकना था। इसकी शुरुआत वर्ष 1857 से हुई कुछ उतार -चढ़ावो के साथ यह आंदोलन 15 अगस्त ,1947 तक अनवरत रूप (Continuous form) से चलता रहा।1857 के विद्रोह(Revolt) के निर्मित कम्पनी द्धारा भारत में अपनाई मई राजनीतिक(Political) ,प्रशासनिक (Administrative), आर्थिक तथा सामाजिक नीतियाँ (Economic and social policies) जिम्मेदार थी।
- डलहौजी (Dalhousie) के व्यापंगत का सिद्धांत ने राज्यों में सबसे अधिक असन्तोष उत्पन्न किया। इस नीति के तहत सतारा (1848 ) , जैतपुर एवं सम्भलपुर (1849) ,बघाट (1850 ), उदयपुर (1852 ) ,झाँसी (1852 ) , नागपुर (1854 ) आदि देशी रियासतों का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कर लिया गया।
- आर्थिक शोषण (Economic Exploitation) अधिक बढ़ जाने के कारण विद्रोह के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ पैदा हो गई।
- अंग्रेजों की नस्लवादी नीति (Racist Policy) के तहत नस्लीय भेदभाव को संरक्षण दिया गया।
- सेना में लगभग 315000 भारतीय सैनिक (Indian Soldiers) तथा 51000 यूरोपीय सैनिक (European Soldiers) थे। किन्तु सेना के कुल 50 % से अधिक भाग यूरोपीय सैनिकों (European Soldiers) पर खर्च किया जाता था।
- विद्रोह (Rovolt) का तात्कालिक कारण (Emergency reason) चर्बी लगे कारतूसों का प्रयोग था। वायसराय लार्ड कैनिंग (Viceroy Lord Canning) के कार्यकाल में ब्रिटिश सरकार ने नई इनफील्ड रायफल (Enfield Rifle) का प्रयोग शुरू करवाया ,जिसके कारतूसों को लगाने से पूर्व दाँत से खींचना पड़ता था। कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी लगे होने के अपवाह से हिन्दू और मुस्लमान दोनों भड़क उठे।
- 34 वें.नेटिव इन्फेंट्री (Native infantry) के सिपाही मंगल पाण्डे (Mangal Pandey) ने 29 मार्च ,1857 को अंग्रेज अधिकारी (British officers) सार्जेण्ट मेजर हेवसन तथा लेफ्टिनेण्ट बॉग पर गोली चलाई जिसमे लेफ्टिनेण्ट बॉग मारा गया। 8 अप्रैल ,1857 को मंगल पाण्डे (Mangal Pandey ) को फाँसी दे दी गई।
1857 की क्रान्ति से सम्बन्धित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न
Questions asked in various Examinations related to the Revolution of 1857
- 1857 के विद्रोह (Rebellion) के समय ब्रिटेन (Britain ) की प्रधानमंत्री कौन थी - लॉर्ड पामस्टर्न
- किन ब्रिटिश अधिकारीयों (British officers) को बिहार प्रान्त के जगदीशपुर विद्रोह(Jagadishpur Rebellion) का दमन का श्रेय था - टेलर व विन्सेंट आयर
- भारत में " प्रथम स्वतंत्रता संग्राम " (First War of Independence) का मुख्य कारण क्या था - अंग्रेजों द्धारा धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
- 1857 में " अंग्रेजी साम्राज्य " (British empire) के विरुद्ध पंजाब प्रान्त में किसके द्धारा विद्रोह किया गया था - नामधारी सिखों
- किस तारीख में मेरठ विद्रोह (Merut Rebellion ) में सैनिकों ने आंदोलन प्रारम्भ किया था - 10 मई 1857
- 1857 के विद्रोह के बाद किस अधिनियम (Act) के तहत भारत का शासन ब्रिटिश संसद(British Parliament ) ने लिया था - 1858 का अधिनियम
- किसने 1857 के विद्रोह(Rebellion ) में दिल्ली विद्रोह(DelhiRebillion ) का सैन्य नेतृत्व किया था - बहादुर शाह II जफ़र
- 1857 की क्रान्ति(Revolution ) का चिन्ह क्या निश्चित किया गया था - कमल एवं चपाती
- किसने सर्वप्रथम 1857 के विद्रोह(Rebellion ) के तुरन्त बाद इसे " राष्ट्रीय विद्रोह " (National Revolt) संज्ञा दी थी - बेंजामिन डिजरायली
- 1857 में भारत में हुए विद्रोह (Rebellion ) के नेता " तात्या टोपे "(TantiyaTope) का मूल नाम क्या था - रामचंद्र पाण्डुरंग
- 1857 के विद्रोह(Rebellion ) को किस उर्दू कवि ने देखा था -मिर्जा ग़ालिब
- 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था - चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
- किस कारण से 1857 का विद्रोह मुख्यतः असफल रहा - सुनिश्चित योजना अभाव तथा योग्य नेतृत्वकर्ता का न होना
- किस वर्ष 1857 की क्रान्ति के नायक (Hero of the revolution of 1857) मंगल पांडे (Mangal Pandey ) को फांसी दी गई थी - 8 अप्रैल 1857
- 1857 की क्रान्ति के नायक " मंगल पांडे " (Mangal Pandey ) ने अंग्रेजों के खिलाफ किस वर्ष आवाज़ उठाई थी - 6 मार्च, 1857
- किस वर्ष 1857 की क्रान्ति(Revolution ) के समय मेरठ में सिपाहियों(Merut Soldiers ) ने विद्रोह किया - 10 मई, 1857
- बहादुरशाह जफर(Bahadur sah jafar ) को किस सैन्य टुकड़ियों ने दिल्ली पहुंचकर बादशाह घोषित किया था - मेरठ की पैदल टुकड़ी 20 एन आई
- किसने कानपुर विद्रोह(Kanpur Rebellion ) का नेतृत्व किया था - नाना साहेब पेशवा
- किसने लखनऊ (Luknow ) में 1857 के विद्रोह की कमान संभाली थी - बेगम हजरत महल
- जगदीशपुर Jagdishpur (Bihar ) में 1857 के विद्रोह का नायक(Hero of the revolt of 1857) कौन था - वीर कुंवरसिंह व अमर सिंह।
- अंग्रजों ने भारत पर 1857 के विद्रोह (Revolt ) के बाद शासन करने के लिए कौन से नियम बनाए - भारतीय परिषद् अधिनियम (Indian Council Act) - 1858
- किस वर्ष " भारत में गर्वनर " (Governor in India) पद समाप्त कर " जनरल वायसराय पद " (General Viceroy Post) को प्रारम्भ किया गया था - 1857 की क्रांति के बाद।
- सर्वप्रथम किसने " एनफिल्ड बन्दूक " (Enfield shotgun) का प्रयोग करने से मना किया था - मंगल पांडे।
- 1857 की क्रांति के समय " ब्रिटिश महारानी " (British Queen ) कौन थी - विक्टोरिया
- किसने " 1857 की क्रांति " (Revolution of 1857) का सम्पूर्ण नेतृत्व किया था - बहादुर शाह जफर(Bahadur Shah Zafar)