कम्प्यूटर में SCC, IBPS, Banking, Railway परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण सामन्य ज्ञान
Computer General knowledge, Computer Awareness, Computer gk in hindi, Computer gk question for ssc, ibps ,banking exams shared by vijay academy dehradun,
- कम्प्यूटर मे “ इंटीग्रेटेड चिप्स ” (Integrated Chips) (IC) किस धातु से बना होता है – सिलिकॉन (Silicon)
- भारत के “ प्रथम कम्प्यूटर ” (first Computer) “ मैग्जीन ”( Magzine) का नाम है - डेटा क्वेस्ट
- भारत के " सिलिकॉन वैली " (Silicon Valley) किसे कहा जाता है- बैंगलोर(Banglor)
- IBM का पूरा नाम क्या है - (International Business machine)
- किस कम्प्यूटर (Computer) में प्रथम बार " निर्वात ट्युब "( Vacuum tube) के बजाय " ट्राँजिस्टर " (Transistor) का प्रयोग किया गया था - IBM-1401
- किसके द्धारा प्रथम बार " इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर " (Electronic Computer) का पूर्णता अविष्कार किया गया था - डॉ.अलान एम.तूरिंग
- सर्वप्रथम किस कम्पनी ने " पर्सनल कम्प्यूटर "(Personal Computer) बनाया था - IBM
- भारत में खोजे गए प्रथम " कम्प्यूटर वायरस " (Computer Virus) का क्या नाम है - सी ब्रेन
- “ वर्ल्ड वाइड वेब “ (www world wide web ) के खोजकर्ता कौन थे – टीम बर्नर्स
- किस वर्ष “ टीम बर्नर्स “ (Tim Bernners) ने (www world wide web) की खोज की थी - वर्ष 1989
- किस कम्पनी (Company) ने भारत के " सुपर कम्प्यूटर " (Super Computer) का निर्माण करवाया था - सी डैक (C -DAC ) पुणे
- किन " वैज्ञनिकों " (Scientist) ने " इंटीग्रेटेड सर्किट चिप "(Integrated Circiute Chip) का अविष्कार किया था - चार्ल्स बेबेज व जे एस किल्वी(Charles Babbage & Js calvey)
- विश्व का प्रथम “ इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ”(Electronic Computer) कौन सा है - एनिक (ENIC)
- किस रूप में “ सूचनाएं “ कम्प्यूटर (Computer) में स्टोर होती है - डिजिटल डाटा के रूप में
- कम्प्यूटर (Computer) में " मोडेम " (Modem ) को किस डिवाइस(Device) के साथ कनेक्ट किया जाता है - फोन लाइन
- ऑन कम्प्यूटर (On Computer) को “ रीस्टार्ट” (Restart) करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है – कोल्ड बूटिंग (Cold booting )
- ईमेल खाते (Email Account) में “ स्टोरेज एरिया “ (Storage Area) को कहा जाता है – मेलबॉक्स
- कम्प्यूटर (Computer) में " परमानेंट मैमोरी "(Permanent memory) को क्या कहा जाता है - ROM (Read only Access Memory)
- किस संस्था द्धारा “ भारत में प्रथम कम्प्यूटर ” (First computer in india) " सिद्धार्थ " (Sidharth) का निर्माण किया था – इलेक्ट्रॉनिक कॉपरेशन ऑफ इण्डिया
- कम्प्यूटर (Computer)में सॉफ्टवेयर कोड(Software Code) में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है - डीबगिंग
- कंप्यूटर (Computer) में किसको डेटा(Data) कहा जाता है - चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
- L.U. की full Stand होता है - Arithmetic logic unit
- कंप्यूटर(Computer) का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है - सी . पी . यू ().
- कंप्यूटर (Computer) के सभी भागों के बीच सामंजस्य कौन स्थापित (CPU) करता है - कंट्रोल यूनिट
- “ कंप्यूटर का मस्तिष्क ” (Computer brain) किसे कहा जाता है – माइक्रोचिप (Microchip)
- ALU किसका “ परिचालन “ संपन्न करता है - अर्थमैटिक
- किस कम्प्यूटर पीढ़ी (Computer Generation) में " टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग " (Teleprocessing and Timesharing) का प्रयोग हुआ था - तृतीय पीढ़ी
- कम्प्यूटर(Computer) की किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली के जाते ही समाप्त हो जाता है - रैम
- कम्प्यूटर (Computer)में सूचनाओं (Data) को एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने एवं वापस लाने का काम कौन करता है- डाटा बेस(DataBase)
- कंप्यूटर (Computer)में " अनवरत विद्युत आपूर्ति " का संक्षिप्त रूप क्या है - यू . पी . एस (UPS ).
- कम्प्यूटर(Computer) के मदरबोर्ड (Mother Board) में क्या रहता है जो मदरबोर्ड (Mother Board) पर सीपीयू (CPU)को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है - सिस्टम बस (System bus)
- HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है - टैक्स्ट एडीटर की
- कंप्यूटर(Computer) मे किसके द्धारा अधिकाश प्रोसेसिंग होती है - सीपीयू में
- किसके लिए “फाइल एक्सटेंशन” (File Extension) इस्तेमाल किया जाता है - फाइल टाइप अपडेट्स के लिए
- कम्प्यूटर (Computer)में " एक्सेल वर्कबुक "(Excel workbook) संग्रह है – वर्कशीट का
- भारत में निर्मित " प्रथम कंप्यूटर "(First Computer) कौन सा था नाम क्या है – सिद्धार्थ(Sidharth)
- C, BASIC, COBOL और JAVA किस भाषा के उदाहरण हैं - हाई - लेवल
- पास्कल (Pascal) क्या है – कंप्यूटर की एक भाषा
- कंप्यूटर (Computer)भाषा " फोर्टन " (Forton ) किस क्षेत्र में उपयोगी है - विज्ञान
- कंप्यूटर (Computer)भाषा " कोबोल " (Cobol ) किसके लिए उपयोगी है - व्यावसायिक कार्य
- कम्प्यूटर(Computer) का दिमाग किसे कहा जाता है - सीपीयू
- “ वर्ल्ड वाइड वेब “ (World wilde web) का अविष्कार किस वर्ष हुआ था - 1889 -90 ई
- एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपांतर
- 1 केबी(Kb) कितने बाइट्स (Bytes) के बराबर होते है - 1024 बाइट्स
- 1 बाइट्स(Bytes) कितने बिट्स (Bits)के बराबर होती है - 8 बिट्स
- यूनिक्स (Unix) नामक ऑपरेटिंग प्रणाली को विशेष रूप कहा प्रयोग किया जाता है - वेब सर्वर्स में
- " कम्पाइलर " कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है - निम्नस्तरीय भाषा
- कंप्यूटर(Computer) के हार्डवयेर को कौन-सा सॉफ्टवेयर (Software) नियंत्रित करता है - सिस्टम
- " डिस्क "(Disk) से डिलीट फाइलों (Delete Files) को कहाँ भेजा जाता है - रीसाइकिल बिन
- " माइक्रोप्रोसेसर "(Microprocessor) किस पीढ़ी का कंप्यूटर है – चतुर्थ