banner ad

Parliamentary system of india, Important gk for uttarakhand Group c exams 2017-18

By Ravi | General knowledge | Oct 05, 2017
Read Our Parliamentary Form of Government,Lok Sabha (House of the People) and Rajya Sabha (Council of States). Important  function of Parliament important for Uttarakhand Group c, Patwari, Lekhpal, Vdo  Exams shared by Vyas IAS Academy Dehradun  

indian Parliament

Vyas IAS Academy


  1. " संसद " के दोनों सदनों का " सयुंक्त अधिवेशन " (Joint session) कब आयोजित किया होता है - एक ऐसे विधेयक (Bill ) पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए ,जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो

  2. किस स्थिति में संसद का " संयुक्त अधिवेशन " (Joint session) बुलाया जाता है - जब एक सदन द्धारा पारित विधेयक को दूसरा सदन अस्वीकार कर दे या किसी " विधेयक " पर किये गए संशोधन से दोनों असहमत हो या दूसरे सदन के पास पहले सदन द्धारा पारित विधेयक 6 माह से लंबित हो।

  3. " संसद " के " संयुक्त अधिवेशन " (Joint session) में विधेयक (Bill ) किनके बहुमतों पर पारित होता है - दोनों सदनों के कुल उपस्थित तथा मतदाता सदस्य के सामन्य बहुमतों द्धारा

  4. भारत की " संघीय व्यवस्थापिका " (Federal manager) किस नाम से जाना जाता है - संसद

  5. " संसद " (Parliament) का " स्थायी सदन " (Permanent house) कौन सा है - राज्य सभा

  6. " संसद " (Parliament) का " लोकप्रिय सदन " (Popular house) कौनसा है - लोकसभा

  7. किसी " संसद सदस्य " (Parliament member ) की अयोग्यता के संदर्भ में निर्णय कौन करता है - राष्ट्रपति

  8. भारत की " संचित निधि " (Consolidated funds) से " धन निर्गमन " (Money release) पर किसका नियंत्रण है - संसद

  9. भारत की संसद किन तीन अंगों से मिलकर बनती है - लोकसभा ,राज्य सभा ,राष्ट्रपति (Lok Sabha, Rajya Sabha, President)

  10. भारतीय संसद " सम्प्रभुता " (Sovereignty) प्रतिबंधित है - न्यायिक समीक्षा (judicial review) से

  11. कौन “ संसद ” (Parliament) को भंग (Dissolve) करने में सक्षम है - राष्ट्रपति

  12. “ संसद ” (Parliament) के दो “ क्रमिक अधिवेशनों ” के बीच अधिकतम कितने समयान्तराल की अनुमति है - 6 माह

  13. “ संविधान “ लागू होने के बाद सर्वप्रथम " त्रिशंकू संसद " का गठन किस वर्ष हुआ - वर्ष 1989

  14. " साधारण विधेयक " ( ordanary Bill ) सम्बंधित गतिरोध दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है - राष्ट्रपति

  15. " भारतीय संविधान " (Indian Constitution ) के किस " अनुच्छेद " (Article ) में कहाँ गया है की " संघ के लिए एक संसद " (A parliament for union) होगी, जो राष्टपति और दो सदनों मिलकर बनेगी - अनुच्छेद (Article ) - 79

  16. भारत में " अस्थायी संसद " (Temporary parliament) कब तक अस्तित्व में रही थी - 17 अप्रैल 1952

  17. " संसद " के किस सदन को " प्रतिनिधि सभा " (the house of Representatives) भी कहा जाता है - लोकसभा(Loksabha )

  18. " संसद " (parliament) सदस्यों को " गैर सरकारी सदस्या " (Non official member) कहा जाता है - मंत्री के अलावा अन्य प्रत्येक सांसद को

  19. " भारतीय संविधान " के " प्रवर्तन काउंसिल ऑफ स्टेट्स "(Enforcement council of states) (Rajyasabha) बैठक कब हुई थी - 13 मई 1952

  20. " संसद " के दोनों सदनों के " संयुक्त अधिवेशन " (Jiont session ) की अध्यक्षता कौन करता है - लोकसभा अध्यक्ष (speaker)

  21. " सांसदों " के वेतन का निर्णय कौन करता है - संसद

  22. " संसदीय प्रणाली " (Parliamentary system) वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है - संघीय सरकार (Federal government)

  23. " संसद " (Parliament) की “ कारवाही सूची “ (Carrying list) में प्रथम विषय होता है - प्रश्न काल (Question hour )

  24. " लोकसभा ” व “ राज्य सभा " (Lok Sabha and Rajya Sabha) की " संयुक्त बैठक " (joint meeting) कब होती है - लोकसभा एवं राज्य सभा में मतभेद होने होने पर

  25. “ स्वतन्त्र भारत “ (Independent India) के संसदीय इतिहास में अभी तक कितनी बार संयुक्त बैठक बुलायी गई है – 4 बार

  26. " संसद " (Parliament ) के दोनों सदनों (House ) का सत्रवासन (Succession) कौन करता है - राष्ट्रपति

  27. भारत के " संसद " (Parliament ) का उद्घाटन कब हुआ है - वर्ष 1927

  28. " भारतीय राजनीतिक व्यवस्था " में " कार्यपालिका " (Executive) किसके अधीन रहकर कार्य करती है - न्यायपालिका (Judiciary)

  29. स्वतन्त्र भारत (Independent India) के इतिहास में अभी तक कितनी बार संयुक्त बैठक (अधिवेशन ) बुलायी गई है - 4 बार

  30. " संसद " (Parliament ) के कुल सदस्यों का कितना भाग " वैधानिक चैंबर " की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक " गणपूर्ति " (Quorum) है - 1 /10

  31. एक वर्ष में कम से कम से काम कितनी बार " संसद " (Parliament ) की बैठक होना आवश्यक है - दो बार

  32. दोनों सदनों (Both houses ) के प्रत्येक बैठक के प्रारम्भ में एक घंटे तक प्रश्न किए जाते हैं और उनके उत्तर दिए जाते हैं, इसे क्या कहते हैं - प्रश्न काल (Question time)

  33. " संसद " (Parliament ) में किन प्रश्नों का उत्तर लिखित रूप में दिया जाता है - अतारांकित प्रश्न (Unstarred question)

  34. " संसद " (Parliament ) के दोनों सदनों में प्रश्नकाल (Question hour) के ठीक बाद का समय आमतौर पर क्या कहलाता है - शून्यकाल (Zero time)

  35. " शून्यकाल " (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है - 12 बजे

  36. " राज्यसभा " (Rajyasabha ) के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है - राष्ट्रपति

  37. " राज्यसभा " (Rajyasabha ) के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी - नरगिस दत्त

  38. " लोकसभा " (Loksabha ) का " अस्थायी अध्यक्ष " (Temporary President ) किसके द्धारा नियुक्त किया जाता है - राष्ट्रपति

  39. भारतीय संसद (Indian Parliament ) के दोनों सदनों के " संयुक्त अधिवेशन " (Joint session) का " सभापतित्व " (Chairmanship) कौन करता है - लोकसभा अध्यक्ष (speaker)

  40. " लोकसभा " (Loksabha ) में किसी " विधेयक " (Bill ) को " धन विधेयक " (Money Bill )के रूप में कौन प्रमाणित करता है - लोकसभा अध्यक्ष (speaker)

  41. किस समिति (Committee ) का पदेन अध्यक्ष " लोकसभा अध्यक्ष " (Loksabha speaker) होता है - नियम समिति

  42. प्रथंम स्पीकर (Pratham Speaker) जिसके खिलाफ " लोकसभा " (Loksabha ) में " अविश्वास प्रस्ताव " (No confidence motion) लाया गया था, कौन थे - के. एस. हेगड़े ( s. Hegde)

  43. " लोकसभा महासचिव " जो " लोकसभा सचिवालय " (Lok Sabha secretariat) का प्रमुख होता है, किसके द्धारा नियुक्ति किया जाता है - स्पीकर (Speaker)

  44. " लोकसभा " (Loksabha ) का " कार्यकाल " कितने वर्ष का होता है - 5 वर्ष

  45. " राष्ट्रपति " (President ) द्धारा " लोकसभा " (Lok Sabha) का विघटन (Dissolution) कितने वर्ष पूर्व भी किया जा सकता है - 5 वर्ष पूर्व

  46. " प्रथम लोकसभा " (First Lok Sabha) का गठन किस वर्ष हुआ था - 7 अप्रैल 1952

  47. " भारत का उपराष्ट्रपति " (Vice-President) किस “ सदन ” (House) का “ सभापति ” (President) होता है - राज्य सभा 

  48. " राज्यसभा " (Rajya Sabha) के सदस्य कितने वर्ष के लिए के लिए चुने जाते हैं - 6 वर्ष के लिए

  49. " राज्यसभा " (Rajya Sabha) में राज्यों का “ प्रतिनिधित्व ”(Representation) किस पर निर्भर करता है - राज्य की जनसंख्या पर

  50. " राज्यसभा " (Rajya Sabha) का प्रथम गठन कब हुआ था - 3 अप्रैल, 1952



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!