भारत में education system की व्यवस्था से सम्बंधित GK(General Knowledge) हिंदी में
By Roopali Thapliyal | General knowledge | Sep 03, 2017
- किस वर्ष भारत में " राष्ट्रीय साक्षरता मिशन " (National Literacy Mission) की शुरुआत हुई थी – 5 मई 1988
- किस वर्ष " राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद "(National Council for Educational Research and Training) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - वर्ष 1961
- “ लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्था " (Lakshmibai National Institute of Physical Education) की स्थापना कहा की गयी - ग्वालियर (Gwalior)
- किस वर्ष ब्रिटिश सरकार (British Government ) ने शिक्षा में सुधार के लिए " सैंडलर आयोग " (Sandler Commission) की स्थापना की थी - वर्ष 1917
- “ लॉर्ड मेकाले “ (Lord Macaulay) किससे सम्बंधित है - अंग्रेजी शिक्षा से
- किस वर्ष " विश्विद्यालय अनुदान आयोग " (University Grant Commission) की स्थापना की गयी थी - 1956 ई
- भारतीय शिक्षा में “ 10 +2 +3 “ के आकार की सिफारिश किसने की थी - डॉ जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
- किस वर्ष " ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड " (Operation Black Board) नामक कार्यक्रम(program) शुरू किया गया था - 1987 - 1988 ई में
- किस राजनेता ने “ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय “ (Jamia Millia Islamia University) की स्थापना की थी - डॉ जाकिर हुसैन
- " 10 +2 +3 " शिक्षा पद्धति (Education system) किस वर्ष लागू की गयी थी - राष्ट्रीय शिक्षा नीति -1986
- भारत में " प्रथम खुला विश्वविद्यालय " (First open University) कहा स्थापित किया गया था - नई दिल्ली
- भारत " खनन विश्विद्यालय " (Mining University) कहाँ स्थित है - धनबाद
- भारत में सर्वप्रथम किस स्थान (Indian Institute of Technology) (IIT) कॉलेज की स्थापना कहाँ की गयी थी - खडगपुर(Khadagpur)
- उच्चस्तरीय(Higher) " इण्डियन स्कूल बिज़नेस " (Indian School Business) कहा स्थित है - हैदराबाद
- भारत में " नवोदय विद्यालय " (Navodaya Vidyalaya) का क्या उद्देश्य है - ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देना
- किसने सर्वप्रथम " मुक्त विश्वविद्यालय " (Open University) की स्थापना का विचार दिया था - विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) ने
- किस जगह " नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइनिंग " (National Institute of Designing) अवस्थित है - अहमदाबाद
- भारतीय सांख्यिकी संस्थान " Indian Statical Organisation " कहाँ स्थित है - कोलकाता
- किस वर्ष " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " (University Education Commission) की स्थापना की गई - वर्ष 4 नवम्बर 1948
- सर्वप्रथम किसे " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " (University Education Commission) का अध्यक्ष बनाया गया था - डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन
- किस वर्ष भारत सरकार ने " ग्रामीण उच्चतर शिक्षा समिति " (Rural higher education committee) ने ग्रामीण शिक्षा का उत्तरदायित्व " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " को सौंप दिया था - वर्ष 1954
- किस वर्ष " विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग " की सिफारिश के आधार पर " विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) (UGC ) का गठन किया गया था - वर्ष 1953
- किस वर्ष भारत सरकार ने " माध्यमिक शिक्षा आयोग " (Secondary Education Commission) की स्थापना घोषणा की थी - वर्ष 1952
- भारत सरकार ने किस एक प्रस्ताव के द्धारा " विश्वविद्यालय अनुदान आयोग " ((University Grant Commission) ) के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो० एस डी कोठारी (Prof. S. K. Kothari ) की अध्यक्षता(Presiding) में शिक्षा आयोग (Education Commission) (कोठारी कमीशन )(Kothari Commission) की नियुक्ति की घोषणा की थी - वर्ष 14 जुलाई 1964
- किस वर्ष भारत सरकार ने " कोठारी आयोग " (Kothari Commission) सिफारिश नीति का निर्धारण किया था - वर्ष 1968
- किस वर्ष केन्द्र की जनता सरकार ने " राष्ट्रीय शिक्षा नीति " (National Education Policy) का " मसविदा " तैयार किया गया था - वर्ष 1979
- किस वर्ष भारत के प्रधानमंत्री " राजीव गाँधी " ( Rajiv Gandhi ) ने " शिक्षा नीति " (Education Policy) से परिवर्तन कर नयी " राष्ट्रीय शिक्षा नीति " (National Education Policy) बनाई थी - वर्ष 1986
- सर्वप्रथम किस कमीशन(Commission ) द्धारा पूरे देश के लिए एक समान " शैक्षिक ढाँचे " (Educational framework) की नयी " शिक्षा व्यवस्था " (Education system) प्रारम्भ की गयी थी - कोठारी कमीशन (Kothari Commission)
- किस वर्ष आठ सदस्यीय " राष्ट्रीय सलाहकार समिति " (National Advisory Committee) का गठन किया गया था - 1 मार्च 1992
- किस वर्ष प्राथमिक स्कूलों (Primary schools) में सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए " ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड " (Operation Black Board) नामक कार्यक्रम शुरू किया गया था - वर्ष 1987