banner ad

Rajasthan GK in Hindi Questions and Answers for 2017 exam

By Vikash Suyal | General knowledge | Oct 09, 2017

  1. राजस्थान के किस शहर में कृषि विश्वविद्यालय स्थित है - बीकानेर

  2. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेंहू कक उत्पादन होता है - उदयपुर

  3. राजस्थान में मरू विकास कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ हुआ - वर्ष -1982 -83

  4. राजस्थान के किस स्थान पर राणा प्रताप सागर पवन विधुत गृह स्थापित है - रावतभाटा

  5. राजस्थान में किस वर्ष "राइट तो रिकॉल"(right to recall ) के नियम जारी किये गए - वर्ष 2010

  6. राजस्थान में मानसून दिशा किस दिशा में बहती है -उत्तर पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

  7. राजस्थान का एक मात्र स्थान जहा पर टंगस्टन मिलता है - डेगाना (नागोर )

  8. राजस्थान का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है - 21 अगस्त 1956

  9. राजस्थान का "ह्रदय स्थल "किसे कहा जाता है - अजमेर

  10. राजस्थान में "आदिवासी की गंगा "किस नदी को कहा जाता है -  साबरमती नदी

  11. राजस्थान में प्रथम फ़ूड पार्क किस वर्ष स्थापित किया - वर्ष 2004( जालोर में )

  12. राजस्थान की पहली फिल्म कौन सी थी - निवेदिता

  13. राजस्थान में प्रथम जैविक उधियान कहा स्थापित किया गया - नाहरगढ़

  14. राजस्थान में किस क्षेत्र में सागोन के वन पाए जाते है - उत्तर -पूर्व

  15. राजस्थान का प्रसिद्ध केलादेवी मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है - करोली

  16. राजस्थान में किस स्थान पर हमीनुद्दीन की दरगाह स्थित है - नागोर

  17. राजस्थान में मेवानागर किसके लिए प्रसिद्ध है - पार्श्वनाथ (जैन मंदिर के लिए)

  18. राजस्थान में गाँधी उपनाम से किस व्यक्ति को बुलाया जाता है - श्री गोकुल भाई भट्ट

  19. "राजस्थान के गाँधी" के नाम से किसे जाना जाता है - जमना लाल बजाज

  20. राजस्थान में डेयरी एवं खाद्द विज्ञानं प्रोधोगिकी महाविद्यालय कहा स्थित है - जोधपुर

  21. राजस्थान का राज्य नृत्य कौन सा है जिसे राज्य की आत्मा भी कहा जाता है - घुमर

  22. राजस्थान का राजकीय पशु कौन सा है - चिंकारा

  23. राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है - बास्केटबाल

  24. राजस्थान का राज्य पुष्प कौन सा है - रोहिड़ी

  25. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौन सा है - खेजड़ी

  26. राजस्थान का न्यूनतम सीमा रेखा से लगने वाला पडोसी राज्य कौनसा है – पंजाब

  27. राजस्थान में राज्यसभा सदस्यो की संख्या कितनी है - 10

  28. राजस्थान का कृषि उत्पादन की दृष्टि से कौन सा स्थान है - 7 वा

  29. राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज कहा स्थित है - जयपुर

  30. राजस्थान का सर्वाधिक पशु संख्या वाला कौन सा जिला है - उदयपुर

  31. राजस्थान का सर्वाधिक आद्र जिला कौन सा है - झालावाड़ (100.40 सेमी )

  32. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यामंत्री कौन थे - श्री टीकाराम पालीवाल

  33. राजस्थान की कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है - माही नदी

  34. राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उधान कौन सा है - रणथंम्भोर राष्ट्रीय उधान

  35. राजस्थान का सर्वसाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है - NH -15 (874 किमी )

  36. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - NH -71 B (5 किमी )

  37. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष शुरू हुआ - 1994

  38. राष्ट्रीय राजमार्गो सर्वाधिक लम्बाई वाला जिला कौन सा है - जोधपुर (504 किमी)

  39. राज्य में प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट किस स्थान पर लगा था - सूरतगढ़

  40. राज्य का सर्वाधिक फल उत्पादन करने वाला करने वाला जिला कौन सा है - गंगा नगर

  41. राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उधान कौन सा है - रणथंम्भोर राष्ट्रीय उधान

  42. राजस्थान का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन है - जैसलमेर

  43. राज्य का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन था - श्री नरोत्तम जोशी

  44. राज्य में प्रथम ओधोगिक नीति किस वर्ष शुरू की गई - 24 जून 1978

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!