5 October : World Teacher’s Day (अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस )
सम्पूर्ण विश्व(World) के विभिन्न देशों में हर साल 05 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस(World Teacher’s day) या विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये जाने के लिए संयुक्त बैठक(Meeting) को याद करने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। 05 अक्टूबर को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ (International Teachers day)यूनेस्को द्वारा घोषित किया था। अतः हर साल 1994 के पश्चात से लगभग 100 से अधिक देशों में विश्व शिक्षक दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
Objective of World Teacher’s Day
विश्व शिक्षक दिवस (World teacher’s day )का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सहयोग को उन्नति प्रदान करना और आने वाली पीढ़ियों की सम्पूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों (teachers)के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से इस प्रमुख दिन की शुरुआत की गई थी। वर्तमान मे सम्पूर्ण विश्व भर (World)के लगभग सौ देशों में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers day)के दिन विभिन्न स्कूल-कॉलेजों आदि में अपने अध्यापकों तथा गुरुओं के सम्मान में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।
Teacher’s Day in India
भारत मे शिक्षक दिवस(Teachers day) स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvpalli Radhakrishnan)के जन्मदिन के दिन अथार्थ 05 सितंबर, 1888 को हुआ था। इनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में भारत में ‘शिक्षक दिवस(Teacher’s day)’ प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। भारत में प्रतिवर्ष 05 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस (Teacher’s day)’ मनाया जाता है।
Teacher’s day organized in different countries of the world
- यूनेस्को(UNESCO) में वर्ष 1994 से ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
- अमेरिका(America) में मई के प्रथम सप्ताह में ‘शिक्षक दिवस’ मनाना तय हुआ। अमेरिका में ‘शिक्षक दिवस’ पूरे सप्ताह मनाया जाता है।
- शिक्षक दिवस की शुरूआत चीन (China)में 1931 में की गई थी और बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्म दिन पर अर्थार्थ 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया किन्तु 1951 में इसे रद्द कर दिया गया था। फिर 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन वर्तमान समय में ज्यादातर चीनी नागरिक चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्म दिन ही शिक्षक दिवस (Teacher’s day)हो।
- रूस (Russia)में ‘शिक्षक दिवस’ 05 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
- अर्जेटिना (Argentina) में 11 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- ऑस्ट्रेलिया (Australia)में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार दिवस मनाया जाता है।
- इक्वाडोर में 13 अप्रैल को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- हंगरी में जून के प्रथम शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है
- पोलैंड में 14 अक्टूबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- चेक गणराज्य में 28 मार्च के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- ईरान में 02 मई को अयातुल्लाह मोर्तेजा की हत्या के बाद ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। अयातुल्लाह मोर्तेजा ईरान के मशहूर प्रोफेसरों में से एक थे, जिनकी याद में 02 मई को ईरान ‘शिक्षक दिवस’ मनाता है।
- इंडोनेशिया में 25 नवम्बर के दिन ‘हरि गुरू’ के नाम से शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- सिंगापुर में 01 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- अल्बानिया में 07 मार्च को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- अल साल्वाडोर में 22 जून को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
- ओमान, सीरिया, मिस्र, लीबिया, कतर, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, यमन, ट्यूनिशिया, जॉर्डन, सउदी अरब, अल्जीरिया, मोरक्को और अन्य इस्लामी देशों में 28 फ़रवरी को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Click here to other General Knowledge Questions :-
- 3 October : World Habitat Day (विश्व पर्यावास दिवस )
- 2 October :- Gandhi jayanti # International Non Violent Day
- General Knowledge : International Old Day – 1st October
- General Knowledge : International Old Day – 1st October
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)