banner ad

Current affairs for all exam bank,ssc,group-c and railway exams

By Vikash Suyal | Current Affair | Apr 10, 2016

Recent current affairs , Current affairs for bank, ssc, group-c, railway




  1. पौराणिक पार्श्व गायक पी सुशीला छह से अधिक भारतीय भाषाओं में एकल, युगल और कोरस समर्थित गीत की सबसे बड़ी संख्या के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शीर्ष धारक बन गई है।

  2. वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने सिडनी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन किया।

  3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ब्याज दर (रेपो दर ) में 25% की गिरावट करते हुए तरलता और आपूर्ति,महत्वपुर्ण क्षेत्रों के लिए कई सजग कदम उठाये है|

  4. भारतीय रेल की पहली सेमी-हाई स्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस ने अपनी पहली 200 किलोमीटर की यात्रा को आगरा(उत्तर प्रदेश) से दिल्ली तक 100 मिनटों में पूरा किया |

  5. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टैंड-अपयोजना का उद्घाटन किया जिसके तहत 1 करोड़ राशि का ऋण SC/ST और महिला उद्यमियों को दिया जाएगा |

  6. स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दूरदर्शन ने चार मेट्रो समेत 16 शहरों में मोबाइल फोन पर मुफ्त टीवी सेवाशुरू की है| इस सेवा का नाम डिजिटल टेरेस्टियल टेलीविजन सर्विस है |

  7. कोच वकार यूनिस और कप्तान शहीद अफरीदी नें अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया हैं जिसका कारण पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन कहा जा रहा हैं|

  8. शोध में महिलाओ और दिव्यांग व्यक्तियों की भागीदारी को बढ़ने के लिए,मानव संसाधन मंत्रालय ने Phil. और Ph.D. के लिए अतिरिक्त समय देने की बात कही हैं|

  9. Phil. के लिए 2 साल से समय बढ़कर 3 साल और Ph.D. के लिए 6 साल से बढाकर 8 साल कर दिया गया हैं|

  10. AC Milan टीम के पूर्व डिफेंडर और इटली के पूर्व कोच सेसारे मालदिनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं|

  11. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं।

  12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, किंग अब्दुल अजीज सैश से सम्मानित किया गया।यह सम्मान आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल अजीज अल सऊद के नाम पर है। इसके पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

  13. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यूमोबाइल अपलीकेशन लॉन्च किया। इस App की मदद से उसके ग्राहक चुनींदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी। बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस App में शामिल कर दिया है।

  14. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं हैदराबाद विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि आईआईटी मद्रास एवं आईआईएम बेंगलूर प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थानों में अव्वल हैं। सरकार द्वारा अभी तक की पहली घरेलू रैकिंग में इन संस्थानों को शीर्ष स्थान दिया गया है।

  15. आयकर विभाग ने करदाताओं की ऑनलाइन फाइलिंग को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के लिए 'ई-फाइलिंग वॉल्ट' शुरू किया है।

  16. अपनी परमाणु उर्जा के उत्पादन को बड़े पैमाने पर विस्तार देते हुए चीन ने 300 मेगावाट क्षमता वाला परमाणु रिएक्टर कूलिंग पंप विकसित किया है। यह अपनी तरह का देश का पहला कूलिंग पंप है।

  17. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस खिताब अपने नाम कर लिया।






  1. वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 2 बार अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। सैमुअल्स ने इसी के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

  2. वियतनाम की नेशनल असेंबली ने त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना

  3. सरकार ने गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम (जीएमएस) को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए निवेशकों को सोने में जमा को नकदी के अलावा सोने के रूप में भुनाने का विकल्प दिया है।



Other important links



banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!