latest Current Affairs 2017 GK & Quiz – 50 Questions & Answers - General Knowledge important SSCCGL, Railway, Banking other uttarakhand One day exams 2017-18
By Ravi | General knowledge | Oct 07, 2017
Read latest Current affairs gk best objective question 2017, 50 current affairs gk Questions & Answers - General Knowledge important SSCCGL, SSC CHSL (10+2), Railway, Banking other Uttarakhand One day exams 2017-18 shared by Vijay Academy Dehradun
Most Important: 50 Current affairs gk question 2017
Most Important: 50 Current affairs gk question 2017
- किस देश में हाल ही में " डिजिटल अर्थव्यवस्था " जी - 20 (Digital economy G -20) देशों की पहली बैठक की गई - डुसेलडॉर्फ (जर्मनी )
- भारत ने " राष्ट्रमण्डल भारोत्तोलन चैंपियनशिप " (Commonwealth Weightlifting Championships) - 2017 में कितने पदक जीते है - 37
- हाल ही में किस खिलाडी ने " यूएस ओपन महिला एकल " (US Open Women's Singles) ख़िताब 2017 जीता - सलोन स्टीफेंस
- केन्द्र सरकार द्धारा विदेशी व्यापार सम्बन्धी मुद्दे के प्रभावी समाधान (Effective solutions to foreign trade issues) हेतु कौन सी ऑनलाइन सुविधा आरम्भ की गई थी - contact @DGFT
- हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान के किस सबसे बड़े " प्राइवेट बैंक " (Private Bank )को अपने यहाँ बैन किया गया है - हबीब (एच बी एल )
- " मॉस्को शॉटवान " (Moscow Shotwan) " विश्व चैंपियन शिप " (world Championships) में भारत किस स्थान पर रहा - पाँचवे
- भारत में किस हाई स्पीड प्रोजेक्टर को पूरा करने हेतु जापान रेलवे ने संजीव सिन्हा को टोक्यों में सलाहकार नियुक्त किया गया - मुम्बई बुलेट ट्रेन
- हाल ही में किस टीम ने दूसरी अंडर-16 " दक्षिण एशियाई बास्केट बॉल चैम्पियनशिप " (South Asian Basketball Championship) जीती - भारत
- हाल ही में दूसरी अंडर-16 " दक्षिण एशियाई बास्केट बॉल चैम्पियनशिप " (South Asian Basketball Championship) कहा आयोजित हुई थी - काठमाण्डू
- किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने उत्तर कोरिया को भेजे जाने वाले कोयला लीड और सीफूड पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की - संयुक्त राष्ट्र
- " स्मार्ट सिटी परियोजनाओं " (Smart city projects) के प्रभाव के आंकलन हेतु केन्द्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की इसमें प्रतियोगिता में मिलने वाले पुरस्कारों की राशि कितनी है - 20 लाख रूपये
- वर्ष 2017 में मनाए गए " अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस " (International Literacy Day) के लिए " यूनेस्कों " (UNESCO ) द्धारा घोषित विषय क्या था - दुनिया में साक्षरता
- हाल ही में राष्ट्रीय (युवा ,जूनियर और सीनियर ) " भारोत्तोलन चैम्पियनशिप " (Weightlifting championship) 2019 की मेजबानी किस देश को प्रदान की गई है - दक्षिण अफ्रीका
- किस " पेमेंट बैंक " (Payment Bank ) की इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने का लाइसेंस प्रदान किया गया है - एयरटेल बैंक (Airtel Bank)
- किस मशहूर अभिनेता ने " एन ऑर्डिनरी लाइफ ए मेमॉयर " (An ordinary Life a Memory ) नामक पुस्तक लिखी है - नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- हाल ही में फ्लोरिडा (Florida) में किस चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) से भारी नुकसान हुआ था - इरमा
- हाल ही में किस देश में G-7 " विदेश मंत्रियों " (Foreign ministers) की बैठक की गई - लुका (इटली )
- हाल ही में किस राज्य को " कृषि कर्मण पुरस्कार 2017 " (Agricultural Karman Award 2017) दिया गया - हिमांचल प्रदेश
- " The book of joy " पुस्तक किसके द्धारा लिखी गई है - दलाई (लामा )
- किन देशों के बीच " नोमोडिक एलिफैंट " 2017 सैन्याभ्यास (Nomodic Elephant "2017 Sanctuary) किया गया - ( भारत - मंगोलिया)
- किस राज्य में " राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव " (National Children Film Festival) का आयोजन किया गया था - विशाखापत्तनम
- हाल ही में केन्द्र सरकार ने किस " प्रमुख बंदरगाह " (Major port) का नाम बदलकर “ दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ” (Deendayal Port Trust) कर दिया - काण्डला बंदरगाह
- हाल ही में कौन सा राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहाँ विधानसभा चुनावों के समस्त चरणों एवं मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट (VVPAT) सुविधा से लैस इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों का प्रयोग किया जायेगा – गुजरात (Gujarat)
- 26 सितम्बर 2017 को जारी विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) द्धारा तैयार वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Global Competitiveness Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 137 देशों में 40वाँ
- सुप्रसिद्ध फिल्म व टेलीविज़न अभिनेता तथा " थियेटर हस्ती " टॉम ऑल्टर (Tom Alter) का 29 सितम्बर 2017 को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पूर्वजों की मूल राष्ट्रीयता क्या थी – अमेरिकी
- भारत सरकार के महापंजीयन कार्यालय (Office of the Registrar General) द्धारा 29 सितम्बर 2017 को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 के दौरान भारत की " नवजात मृत्यु दर " (infant mortality rate) कितनी रही है - 34 /1000 live births
- हाल ही में भारतीय महिलाओं का " जैव महोत्सव " (Bio Festival) का तीसरा संस्करण (third edition) कहाँ शुरू हुआ - दिल्ली
- पर्यटनं मंत्रालय (Ministry of Tourism) द्धारा " पर्यटन पर्व " (Tourist festival) का आयोजन किया जा रहा है पर्यटन पर्व के तीन प्रमुख घटक कौन से है - देखो अपना देश, सभी के लिए पर्यटन, पर्यटन और शासन संचालन
- हाल ही में किस राज्य से " रक्षा अनुसंधान संगठन " (Defense research organization) ने भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के प्रयोग के लिए एम के यू लिमिटेड (MKU Limited) बुलेट प्रुफ जैकेट (BPG ) निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Technology transfer) किया - कानपुर
- हाल ही में किसे " विश्व स्वास्थ्य संगठन " (world Health Organisation ) संस्था का उप महानिदेशक बनाया गया है - सौम्य स्वामीनाथन
- हाल ही में किस शहर में चौदहवां (Fourteenth) " भारत - यूरोपीय संघ " (India - European Union ) शिखर सम्मलेन " शुरू हुआ - नई दिल्ली
- हाल ही में भारत की किस महिला खिलाडी ने " वुशु विश्व चैंपियनशिप "(Wushu world championship ) में स्वर्ण जीता - पूजा कादियान
- हाल ही में किस देश में " वुशु विश्व चैंपियनशिप " (Wushu world championship ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - रूस
- हाल ही में किस स्थान में " आसियान भारत संगीत समारोह " (ASEAN Bharat Music Festival) का आयोजन किया गया - पुराना किला
- हाल ही में भारत ने " यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बेंक " (European investment bank) से 300 मिलियन यूरो का वित्तीय समझौता (Financial agreement) किस " मेट्रो परियोजना " Metro Project Phase - II) के लिए किया - बंगलौर
- किस देश के साथ भारत ने " व्यापार और संचार "(Trade and communication) पर समझौता किया - इथियोपिया
- हाल ही में किस देश " संयुक्त राष्ट्र " (United Nations) ने में " शांति अभियान "(Peace campaign) समाप्त किया - हेतु
- हाल ही में किस राज्य में पशुओं के लिए देश का " पहला ब्लड बैंक " (First blood bank) बनाया जाएगा - ओडिशा
- किस भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ने " सूचना और प्रसारण मंत्रालय " (Ministry of Information and Broadcasting) में सचिव का पदभार संभाला - नरेन्द्र कुमार सिन्हाह
- हाल ही में किस देश द्धारा " आईसीबीएम मिसाइल " (ICBM missile) का परीक्षण किया गया – उत्तर कोरिया
- भारत के सबसे बड़े " ग्लोबल स्किल पार्क " (Global Skills Park) का किस शहर में उद्घाटन किया गया– भोपाल
- किस " यूरोपीय देश " (European Countries) ने " फिशरीज़ कन्वेंशन " (Fisheries Convention) से बाहर निकलने की घोषणा की है - यूनाइटेड किंगडम
- भारत ने हाल ही में " फ्रेंच गुयाना " (French Guiana) से कौन-सा " कम्युनिकेशन सैटेलाइट " (Communication satellites) लॉन्च किया - जीसैट-17
- हाल ही में संपन्न सुब्रतो कप U-17 फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) में " फेयर प्ले अवॉर्ड " (Fair play award) किस टीम ने जीता - झारखण्ड
- अगस्त, 2017 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका " फोर्ब्स " द्धारा में 100 सबसे अमीर टेक अरबपतियों की सूची-2017 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है -बिल गेट्स
- तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में 5 वीं एशियाई इंडोर (Asian Indoor) और " मार्शल आर्ट्स गेम्स " (Martial arts games) में भारत द्धारा कितने मेडल्स प्राप्त किए गए हैं - 5
- किस देश में घरेलू अंतरिक्ष उद्योग (Home space industry) को विकसित करने के लिए नई अंतरिक्ष एजेंसी (New space agency) की घोषणा हुई है - ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में पुडुचेरी में “ हुनर हाट ” (Hunar Haat) का उद्घाटन किसने किया - श्री मुख्तार अब्बास नकवी
- कौन सा देश " अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद " (International cricket council) (ICC) वनडे इंटरनेशनल (ओडीआई) रैंकिंग में टॉप पर है - भारत
- भारत के नए " नियंत्रक और महालेखा परीक्षक " (Controller and auditor general) (CAG ) के रूप में किसने शपथ ली - श्री राजीव मेहरिशी
Read also important Latest current affairs 2017:
- latest Current affairs gk question in hindi Uttarakhand Group c exams 2017-18
- जून से जुलाई 2017 के 50 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्नोत्तर, Uttarakhand नायब तहसीलदार , पटवारी ,लेखपाल , VDO व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी
- Current Affairs Gk 2017, Important for UPSC, NDA,CDS, AFCAT 2017-18 Exams
- Current Affairs Questions Answers for Bank Exams 2017-18
Latest Government job 2017:
- KMML Recruitment 2017| 49 Engineers, Technicians Jobs Apply Now
- ESIC Job Opening 2017-Apply for Dental Surgeon, Senior Resident & multiple Recruitment
- Western Railway Jobs 2017-55 Apprentice Vacancies for 10th, ITI