Top 50 Indian economics gk question in hindi | gk in hindi

Answers to the Questions for Review; King: Economics Multiple choice questions. This is the general knowledge questions and answers section on … “the invisible hand” in economics
- अमीरों की तुलना में गरीब बचत कैसे करते हैं ?
(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की
(B) अपनी पूरी आय की
(C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
(D) अपनी आय के बराबर हिस्से की
- सबसे बड़ा भारत का खनिज-तेल क्षेत्र है ?
(A) कावेरी बेसिन
(B) कच्छ बेसिन
(C) असम क्षेत्र
(D) बम्बई अपटट क्षेत्र
- वाणिज्यिक पत्रिका का प्रकाशन होता है ?
(A) नई दिल्ली से
(B) कोलकाता से
(C) न्यूयॉर्क से
(D) मुम्बई से
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली किस प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?
(A) सोधानी समिति
(B) मालेगाम समिति
(C) वेणुगोपाल समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
- औद्योगिक रुग्णता किस समिति से सम्बन्धित है?
(A) गोस्वामी समिति
(B) तिवारी समिति
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
- आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?
(A) योजना आयोग
(B) उद्योग मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
- भारतीय संविधान की इकहरी नागरिकता कौन से देश के संविधान से प्रेरित है?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
- भारत में संसार के सभी देशों से अधिक निम्न फसलों में से कौन-सी फसल होती है ?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) चावल
- प्रमुख आयातक भारत का क्या है ?
(A) दलहनों का
(B) तिलहनों का
(C) इनमें से दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
- सबसे अधिक कृषि भूमि भारत में किस फसल में है ?
(A) चावल
(B) कपास
(C) मक्का
(D) गेहूँ
- किस फल की कृषि के अन्तगर्त भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल है ?
(A) केला
(B) कटहल
(C) लीची
(D) आम
- विश्व में सबसे बड़ा मोटे अनाजों का उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) रूस
(D) चीन
- कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना हुई थी ?
(A) 1960 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1966 ई.
(D) 1969 ई.
- भारत की राष्ट्रीय आय में सबसे ज्यदा योगदान किसका है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सभी का बराबर
- किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान भारत की राष्ट्रीय आय में है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
- राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए भारत में उत्तरदायी सरकारी एजेंसी का क्या नाम है ?
(A) भारतीय सांख्यिकीय संगठन
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) संगठन भातीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
- राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) लाटरी जीतना
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(D) इनमें से कोई नहीं
- कौन-सी सर्वोच्च संस्था पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करती है ?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) केन्द्रीय कैबिनेट
- कौन सा विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
- किस तिथि को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ ?
(A) 16 अगस्त 1950
(B) 6 अगस्त 1952
(C) 16 अगस्त 1952
(D) 1 अप्रैल 1951
- विश्व की 100 कम्पनियों में से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?
(A) विप्रो
(B) बी. एस. एन. एल.
(C) इन्फोसिस
(D) रिलायंस
- ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध था ?
(A) औद्योगिक रुग्णता
(B) शेयर घोटाला
(C) चीनी घोटाला
(D) चारा घोटाला
- सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) लघु उद्योग
(C) विद्युत्
(D) शिक्षा
- किस घटक से रंगराजन समिति का सम्बन्ध था ?
(A) अवमूल्यन
(B) कर संशोधन
(C) कृषि मूल्य नीति
(D) भुगतान सन्तुलन घाटा
- शंकरलाल गुरु समिति किससे सम्बंधित थी?
(A) कृषि विपणन
(B) कृषि निर्यात
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) कृषि उत्पादन
- नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध किससे है ?
(A) भारी उद्योग के विकास में
(B) बैंक क्षेत्र के सुधार में
(C) बीमा क्षेत्र के सुधार में
(D) इनमें से कोई नहीं
- रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है ?
(A) चीन
(B) कोरिया
(C) भारत
(D) जापान
- किस योजना का अंग उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति थी ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) सातवीं
- द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?
(A) उद्योग
(B) परिवहन एवं संचार
(C) ऊर्जा
(D) भारी उद्योग
- किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
- किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान भारत में सहायता क्लब की स्थापना की गई थी ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) सातवीं
- अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर किस पंचवर्षीय योजना ने प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
- किस पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ था ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी
- 7 वी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 1987-92
(B) 1986-91
(C) 1985-90
(D) इनमें से कोई नहीं
- 8-वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
(A) 1980-85
(B) 1982-87
(C) 1985-90
(D) 1992-97
- किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) सातवीं
(D) आठवीं
- केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम अर्थव्यवस्था के विकास के लिए कहाँ अपनाया गया?
(A) पूर्व सोवियत संघ
(B) पोलैण्ड
(C) भारत
(D) चीन
- राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई थी?
(A) 1938 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1949 ई.
(D) 1955 ई.
- पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा कब खोला गया था ?
(A) 1944 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1974 ई.
(D) 1955 ई.
- रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए किया था ?
(A) पॉल ए. सैम्युएल्सन
(B) गुन्नार मिर्डल
(C) जे. के. मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं
- आर्थिक नियोजन किसका विषय है ?
(A) संघ सूची का
(B) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
(C) समवर्ती सूची का
(D) राज्य सूची का
- पंचवर्षीय योजना में भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 7
- आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य किस पंचवर्षीय योजना के दौरान अधिक नहीं थी ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) पाँचवीं
(D) छठी
- कृषि लागत एवं मूल्य आयोग स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) पुणे
- न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा किस कृषि उपज के लिए की जाती है ?
(A) राष्ट्रीय किसान आयोग
(B) योजना आयोग
(C) भारतीय खाद्य निगम
(D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
- क्या अपनाकर खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है,?
(A) विशिष्ट कृषि पद्धति
(B) विविधीकृत खेती
(C) फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
- किस पंचवर्षीय योजना के दोरान खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी ?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
- किस तिथि को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ ?
(A) 16 अगस्त 1950
(B) 6 अगस्त 1952
(C) 16 अगस्त 1952
(D) 1 अप्रैल 1951
- किस फल की कृषि के अन्तगर्त भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?
(A) केला
(B) कटहल
(C) लीची
(D) आम
- वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से हुआ है ?
(A) नई दिल्ली से
(B) कोलकाता से
(C) न्यूयॉर्क से
(D) मुम्बई से
other related links:-
Basic Computer Gk Quiz 4: computer gk for group c exam 2018
Environment Science GK Quiz – SSC Combined Graduate Level – 2018
GK Quiz in Hindi 1: General Knowledge Question Quiz in Hindi
Leave a Reply