
Sarvnaam Paribhasha or Prakaar
Pronoun सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध के कारण किसी भी संज्ञा के स्थान पर प्रयोग मे आता है, Example - मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु), इत्यादि। वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम (Pronoun)कहते हैं।
साधारण शब्दों में कहा जा सकता है कि, 'जो शब्द संज्ञा (Noun)के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं उन्हें सर्वनाम (Pronoun)कहा जाता है।'
सर्वनाम दो शब्दों के आपस मे संयुक्त होकर बना है, सर्व + नाम। अर्थ हुआ जो नाम सबके स्थान पर प्रयुक्त (use)हो, उसे सर्वनाम (Pronoun)कहा जाता है। संज्ञा जहाँ केवल उसी नाम का बोध कराती है, जिसका वह नाम है, वहाँ सर्वनाम से केवल एक के ही नाम का नहीं, बल्कि सबके नाम का बोघ होता है।
हिंदी में मुख्यतः 11 मूल सर्वनाम(Original Pronoun) होते हैं-
मैं, तू, यह, वह, आप, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। अन्य सर्वनाम शब्द भी इन्हीं शब्दों से बने हैं, जो लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से अपना रूप बदलते हैं।
संज्ञा (Noun)के समान ही सर्वनाम के भी दो वचन होते हैं -
(क) एकवचन(Singular) - जैसे - मैं, तू, यह, वह इत्यादि।
(ख) बहुवचन (Plural)– जैसे - हम, तुम, ये, वे इत्यादि।
सर्वनाम शब्द दोनों लिंगों में एक समान ही रहते हैं जैसे -
(क) वह जाता है।
(ख) वह जाती है।
सर्वनाम के भेद (Kinds of Pronoun)
1.पुरुषवाचक सर्वनाम / Personal Pronoun (Purushvachak Sarvnaam) - मैं, तुम, वह, वे, हम।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम / Demonstrative Pronoun (Nishchayvachak Sarvanaam) - यह, वह, उसे।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम / Indefinite Pronoun - कोई, कुछ।
4. प्रश्नवाचक सर्वनाम / Interrogative Pronoun - कौन, क्या।
5. निजवाचक सर्वनाम / Reflexive Pronoun - स्वयं, अपने-आप।
6. सम्बन्धवाचक सर्वनाम / Relative Pronoun - जो, सो, जिसे।
1.पुरुषवाचक सर्वनाम / Personal Pronoun
जो सर्वनाम शब्द बोलने वाले (स्वयं), सुनने वाले तथा अनुपस्थिति किसी तीसरे व्यक्ति, वस्तु या वर्ग के लिए प्रयुक्त किया जाता है। पुरुषवाचक सर्वनाम / Personal Pronoun कहलाता है। पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है
(i)उत्तम पुरुषवाचक (ii)मध्यम पुरुषवाचक (iii)अन्य पुरुषवाचक
(i) उत्तम पुरुषवाचक – उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम / First Person: जो सर्वनाम शब्द बोलने वाले के लिए प्रयोग होते हैं, वह उत्तमपुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है। उत्तमपुरुष में लेखक अथवा वक्ता आता है।
इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि जब बोलने वाला खुद अपने बारे में बात करे तब जो सर्वनाम वह अपने लिए प्रयोग कर रहा है वह उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है। जैसे- मेरा, मैं, हम, हमारा, मुझे, मुझको, हमारी, मैंने आदि।
उदाहरण-
मेरा नाम आकाश है। मैं कक्षा दस में पढ़ता हूँ।
हम दो मित्र हैं। हमारा घर पास-पास में ही है।
मुझे अपने मित्र के साथ खेलना पसंद है। मुझको आम मीठे लगते हैं।
(ii) मध्यम पुरुषवाचक (Second Person)
जिन सर्वनामों का प्रयोग सुनने वाले अर्थात श्रोता के लिए किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुषवाचक (Second Person)कहते है।
जैसे- तू, तुम, तुम्हें, आप, तुम्हारे, तुमने, आपने आदि।
उदाहरण-
तू इतनी देर तक कहाँ था?
तुम कहाँ गए थे?
तुम्हें जल्दी आना चाहिए था।
आप मेरे घर सादर आमंत्रित हैं।
तुम्हारे घर में कितने पालतू जानवर हैं?
(iii) अन्य पुरुषवाचक (Third Person)
जिन सर्वनाम (Pronoun) शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, उन्हें अन्य पुरुषवाचक कहते है। जैसे- वे, यह, वह, इनका, इन्हें, उसे, उन्होंने, इनसे, उनसे आदि। उदाहरण-
वे मैच नही खेलेंगे। उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
वह कल विद्यालय नहीं आया था। उसे जाने दो।
उन्हें रोको मत, जाने दो। इनसे कहिए, अपने घर जाएँ।
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम(Demonstrative Pronoun)
सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी बात या वस्तु का निश्चत रूप से ज्ञान होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम(Demonstrative Pronoun) कहते है।
सरल शब्दों में- जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करे उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं। इसमें यह , वह , वे , ये आदि का निश्चय रूप से बोध कराते हैं।
जैसे - वह मेरा गाँव है। यह मेरी पुस्तक है। ये पुस्तक राधा की है।
इसमें वह , यह , ये आदि शब्द निश्चित वस्तु की और संकेत कर रहे हैं।
निश्चयवाचक सर्वनाम दो प्रकार के हैं -
(i) निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम (Adjacent possessive pronoun)
(ii) दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम (Remote predicate pronoun)
(i) निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम (Adjacent possessive pronoun)
जो शब्द निकट या पास वाली वस्तुओं का निश्चित रूप से बोध कराएँ, उन्हें निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम ((Adjacent possessive pronoun)कहते हैं।
जैसे - यह मेरी पुस्तक है। ये पशु हमारे पड़ोसी के हैं।
इसमें यह और ये निकट वाली वस्तु का बोध कराने वाले हैं।
(ii) दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम
जो शब्द दूर वाली वस्तुओं की ओर निश्चित रूप से संकेत करते हैं, उसे दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे - वह मेरी पैन है। वे लड़के बहुत परिश्रमी हैं।
इसमें वह और वे दूर वाली वस्तुओं का बोध करा रहे हैं।
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम(Indefinite Pronoun)
जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का निश्चित रूप में बोध न हो, वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun )कहते हैं।
दूसरे शब्दों में- जो सर्वनाम किसी वस्तु या व्यक्ति की ओर ऐसे संकेत करें कि उनकी स्थिति अनिश्चित या अस्पष्ट रहे, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे - को, कुछ, किसी, कौन, किसने, जहाँ, वहाँ आदि।
उदाहरण -
मोहन! आज कोई तुमसे मिलने आया था।
भोजन में कुछ गिर गया है।
यहाँ 'कोई' और 'कुछ' व्यक्ति और वस्तु का अनिश्चित बोध कराने वाले अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।
(4) संबंध वाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
जिन शब्दों से परस्पर संबंध का पता चले उसे संबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun) कहते हैं।
(जिन सर्वनाम (Pronoun)शब्दों का दूसरे सर्वनाम शब्दों से संबंध ज्ञात हो तथा जो शब्द दो वाक्यों को जोड़ते है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है।) जैसे - जैसी, तैसी, वैसी, जैसा, वैसा, जो, सो, जहाँ, वहाँ, जिसकी, उसकी, जितना, उतना आदि।
उदाहरण -
जैसा करोगे, वैसा भरोगे। जिसकी लाठी, उसकी भैंस।
उपर्युक्त वाक्यों में 'वैसा' का सम्बंध 'जैसा' के साथ तथा 'उसकी' का सम्बन्ध 'जिसकी' के साथ सदैव रहता है। अतः ये संबंधवाचक सर्वनाम है।
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)कहते हैं। अथार्त जिन शब्दों से प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
सरल शब्दों में - प्रश्र करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें 'प्रश्रवाचक सर्वनाम' कहते है। जैसे - क्या, कौन, किसने, कैसे, किसका, किसको, किसलिए, कहाँ आदि।
उदाहरण - टोकरी में क्या रखा है? बाहर कौन खड़ा है? तुम क्या खा रहे हो?
उपर्युक्त वाक्यों में 'क्या' और 'कौन' का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए हुआ है। अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
(6) निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)
'निज' का अर्थ होता है- अपना और 'वाचक' का अर्थ होता है- बोध (ज्ञान) कराने वाला। अपनेपन का बोध करने वाले शब्दों को निजवाचक सर्वनाम(Reflexive Pronoun) कहते हैं। दूसरे शब्दों में - जिन सर्वनामों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का बोध करने के लिए किया जाता है, उसे निजवाचक सर्वनाम(Reflexive Pronoun) कहते हैं। जहाँ पर वक्ता अपने या अपने आप शब्द का प्रयोग करता है, वहाँ पर निजवाचक सर्वनाम होता है।
जैसे - हमें, तुम, अपने, आप, अपने आप, निजी, खुद, स्वंय आदि।
'आप' शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक तथा निजवाचक सर्वनाम-दोनों में होता है। निजवाचक सर्वनाम के 'आप' का प्रयोग अपने लिए/स्वयं (self) होता है, आदर सूचक 'आप' के लिए नहीं।
सर्वनाम अभ्यास प्रश्नोत्तर :-
1.सर्वनामों की कुल संख्या है-
(a) आठ (b) दस (c) ग्यारह (d) बारह
2.जिस सर्वनाम का प्रयोग स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिए किया जाता है कहलाता है।”
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun) (b) निजवाचक सर्वनाम (Reflexive )
(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative) (d) संबंध वाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
3.जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता कारक स्वयं के लिए करता है, उसे___ कहते हैं।
(a) पुरुषवाचक (b) निजवाचक (c) प्रश्नवाचक (d) संबंध वाचक
4. “जिस सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के विषय में ठीक-ठीक और निश्चित ज्ञान हो -
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम’ (Demonstrative ) (b) पुरुषवाचक सर्वनाम’ (Personal)
(c) निजवाचक सर्वनाम (d) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
5.वह सर्वनाम, जो किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं कराए, ‘
(a) अश्चियवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun) (b) पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal
(c) निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun) (d) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative
6. जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाय -
(a) निजवाचक सर्वनाम (b) निश्चयवाचक सर्वनाम
(c) प्रश्नवाचक सर्वनाम (d) पुरुषवाचक सर्वनाम
7. जिस सर्वनाम से एक शब्द या वाक्य का दूसरे शब्द या वाक्य से संबंध जाना जाता है, उसे कहते हैं -
(a)‘सबंधवाचक सर्वनाम’ (b) पुरुषवाचक सर्वनाम’
(c) निजवाचक सर्वनाम (d) प्रश्नवाचक सर्वनाम
8. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(a) उन्हें कुछ दे दो। (b) कौन ऐसा कहता है? (c) अभिनव इधर आया था।
(d) वह खाकर सो गया है।
9.पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं?
(a) चार (b) पाँच (c) आठ (d) तीन
10. कौन-सा कथन सत्य है
(a) सर्वनाम संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोकता है।
(b) सर्वनाम संज्ञा की तरह प्रयुक्त होता है।
(c) सर्वनाम का भी अपना लिंग-वचन होता है।

13 Jobs are expiring in 30 Days View All