
Visheshan Paribhasha or Prakaar
परिभाषा (Defination )
संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण(Adjective) कहते हैं। ये शब्द वाक्य में संज्ञा के साथ लगकर संज्ञा (Noun)की विशेषता बताते हैं।
विशेषण के उदाहरण (Example of Adjective)
सोनिका बहुत सुन्दर लड़की है। रोहित बहुत निडर सिपाही है।
विशेष्य (Characteristic) वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतायी जाती है उन्हें विशेष्य कहते हैं।
विशेषण के भेद (Types of Adjective)
विशेषण के मुख्यतः आठ भेद होते हैं :
v गुणवाचक विशेषण (qualitative adjective)
v संख्यावाचक विशेषण (Adjectives of Number)
v परिमाणवाचक विशेषण (Quantitative Adjective)
v सार्वनामिक विशेषण (pronoun adjective)
v व्यक्तिवाचक विशेषण (proper adjective)
v प्रश्नवाचक विशेषण (interrogative adjective)
v तुलनाबोधक विशेषण
v सम्बन्धवाचक विशेषण (possessive adjetives)
1. गुणवाचक विशेषण (qualitative adjective) :
जो विशेषण हमें संज्ञा या सर्वनाम के रूप, रंग आदि का बोध कराते हैं वे गुणवाचक विशेषण qualitative adjective कहलाते हैं। जैसे:
ताज महल(Taj Mahal) एक सुन्दर इमारत है।
जयपुर में पुराना घर है।
ऊपर दिए गए उदाहरणों में जैसा कि आपने देखा सुन्दर, पुराना, आदि शब्दों से विभिन्न वस्तुओं आदि का रंग रूप गुण आदि बताने की कोशिश की जा रही है।
2. संख्यावाचक विशेषण(Adjectives of Number): ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की संख्या के बारे में बोध कराते हैं वे शब्द संख्यावाचक विशेषण (Adjectives of Number )कहलाते हैं। जैसे: विकास चार बार खाना खाता है।
मीना चार केले खाती है।
अगर हम ये शब्द नहीं लगाते तो हमें निश्चितता नहीं होती। यहाँ ये शब्द हमें संज्ञा या सर्वनाम की संख्या के बारे में बता रहे हैं। अतः ये संख्यावाचक विशेषण कहलायेंगे।
3. परिमाणवाचक विशेषण (Quantative Adjective): जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा के बारे में बताते हैं वे शब्द परिमाणवाचक विशेषण (Quantative)कहलाते हैं। जैसे:
मुझे एक किलो टमाटर लाकर दो।
बाज़ार से आते वक्त आधा किलो चीनी लेते आना।
4. सार्वनामिक विशेषण(Pronoun Adjective) : जो सर्वनाम शब्द संज्ञा से पहले आएं एवं विशेषण की तरह उस संज्ञा(Noun) शब्द की विशेषता बताएं तो वे शब्द सार्वनामिक विशेषण (Pronoun Adjective)कहलाते हैं। जैसे:
यह लड़का कक्षा में अव्वल आया।
वह आदमी अच्छे से काम करना जानता है।
5. व्यक्तिवाचक विशेषण(Proper Adjective) : जो शब्द असल में व्यक्तिवाचक संज्ञा से बने होते हैं और विशेषण शब्दों का निर्माण करते हैं, वे शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण (Proper Adjective)कहलाते हैं। जैसे: लखनऊ से लखनवी आदि।
मुझे भारतीय खाना(Indian food ) बहुत पसंद है।
6. संबंधवाचक विशेषण (possessive adjetives) - जब विशेषण शब्दों का प्रयोग करके किसी एक वस्तु या व्यक्ति का संबंध (Relate)दूसरी वस्तु या व्यक्ति के साथ बताया जाए, तो वह संबंधवाचक विशेषण possessive adjetives कहलाता है। इस तरह के विशेषण क्रिया, क्रिया-विशेषण आदि से बनते हैं। जैसे: अंदरूनी यह शब्द अन्दर शब्द से बना है जो कि एक क्रिया विशेषण है। भीतरी : यह शब्द भीतर शब्द से बना है। जो की एक क्रियाविशेषण है।
7. तुलनाबोधक विशेषण (Comparative ) जैसा कि हम सभी जानते हैं विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम(Noun or Pronoun) की विशेषता बताते हैं। लेकिन कई बार दो वस्तुओ के गुण दोष आदि की तुलना कि जाती है। जिन शब्दों से दो वस्तुओं कि परस्पर तुलना की जाती है वे शब्द तुलनाबोधक विशेषण(Comparative Adjevtive) कहलाते हैं। जैसे: राम सुरेश से ज्यादा सुन्दर है। यहाँ दो व्यक्तियों की विशेषताओं की तुलना की जा रही है।
8. प्रश्नवाचक विशेषण(Interrogative adjective) : ऐसे शब्द जिनका संज्ञा या सर्वनाम में जानने के लिए प्रयोग होता है, जैसे कौन, क्या आदि वे शब्द प्रश्नवाचक विशेषण (Interrogative adjective )कहलाते हैं। इन शब्दों का प्रयोग करके हमें किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की जाती है।
मेरे जाने के बाद कौन यहाँ आया था ?
तुम कौन सी वस्तु के बारे में बात कर रहे हो?
विशेषण अभ्यास प्रश्नोत्तर :-
1. संज्ञा की विशेषता बताने वाले शब्द कहलाते हैं -
(a) क्रियाविशेषण (b) विशेषण (c) विशेष्य
2. हिंदी व्याकरण के अनुसार विशेषण के _____ भेद हैं ।
(a) तीन (b) दो (c) चार
3. प्रविशेषण शब्द विशेषता बताते हैं -
(a) संज्ञा एवं सर्वनाम की (b) संज्ञा, सर्वनाम एवं विशेषण की
(c) संज्ञा एवं विशेषण की (d) इनमें से कोई नहीं
4. ‘सुन्दर' एक ………… विशेषण है।
(a) परिमाणवाचक (b) संख्यावाचक (c) गुणवाचक
5. एक लीटर दूध मे ______ विशेषण है। a) परिमाणवाचक (b) संख्यावाचक (c) गुणवाचक
6.विशालकाय सर्प दौड़ा। इसमें कौन सा पद विशेषण है?
(a) विशालकाय (b )सर्प (c) दौड़ा
7. ‘स्वतंत्रता ’ से विशेषण बनेगा
(a) स्वतंत्र (b) पारितंत्र (c) दोनों
8. ‘सा’ के प्रयोग से किस तरह के विशेषण का बोध होता है?
(a) गुणवाचक (b) सार्वनामिक (c) तुलनाबोधक
9. ‘सुन्दर’ विशेषण का रूप स्त्रीलिंग में होगा
(a) सुन्दरी (b) सुन्दरा (c) सुन्दर
10. विशेषण का लिंग
(a) विशेष्य के अनुसार होता है (b) स्वतंत्र रहता है

36 Jobs are expiring in 30 Days View All