
विराम चिन्ह :- विराम चिन्ह के भेद व् प्रकार
भाषा लिखते समय उसमें ठहराव या विराम लाने के लिए हम जिन चिन्हों (Sign)का प्रयोग करे हैं उन्हें विराम चिन्ह (Punctuation marks )कहते हैं। बोलने में, पढ़ने में जो विराम लिया जाता है, उसे लिखते समय विशेष चिन्हों की आवश्यकता पड़ती है। ये विराम चिन्ह एक प्रकार के संकेत(Signal) होते हैं।
विराम चिन्ह के भेद व् प्रकार (Types of Punctuation marks)
अल्पविराम (Comma , A little break (,) :---जब दो संख्याओं, संज्ञाओं, सर्वनामों, क्रियाओं, इत्यादि के बीच अत्यधिक अलप समय (A little break)के लिए रुकना(Stop) हो तो वहां अल्पविराम चिन्ह(,) का प्रयोग होता है। कई और भी स्तिथियाँ हैं, जहां अल्पविराम (,)का प्रयोग होता है।
v दो या दो से अधिक समान महत्त्व वाले शब्दों या संख्याओं (Words and numbers )में अलगाव दिखाने के लिए।
v वाक्य में उपवाक्यों के बीच अलगाव (Seperation)दिखाने के लिए।
v उद्धरण चिन्ह (Quotation marks) से पूर्व
v ‘हाँ’ या ‘नहीं’ के बाद कुछ स्तिथियों में
v पत्र लिखते समय अभिवादन के बाद
अर्धविराम (Semicolon) (;)
वाक्य में जब अल्पविराम की तुलना में थोड़ा और अधिक रुकना हो तब हम अर्धविराम (Semicolon )का प्रयोग करते हैं।
v दो या दो से अधिक स्वतंत्र वाक्यों (Independent sentences )के बीच जब कोई योजक न हो।
v मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों (Mixed and combined sentences )में विपरीत अर्थ देने वाले उपवाक्यों के बीच।
v मिश्र वाक्य में प्रधान उपवाक्य तथा उसकी क्रिया(Verb) का कारण बताने वाले उपवाक्य के बीच।
पूर्णविराम( | ) (Full stop )
पूर्णविराम (Fullstop)का प्रयोग वाक्य के पूरा होने की स्थिति में होता है।
Example : मोहित सोहन का भाई है।
प्रश्नसूचक चिन्ह (?) Question Mark
इस चिन्ह का प्रयोग प्रश्न (Question)पूछने की स्थिति में किया जाता है।
Example : आपका नाम क्या है ?
विषमयादिबोधक चिन्ह ( ! ) (Ablative mark)
हैरानी, भय, घृणा, ख़ुशी, आदि मनोभावों को प्रकट करने वाले वाक्यों में, प्रारम्भ के शब्दों में इसका प्रयोग किया जाता है।
Example : अरे ! तुम अभी तक सोई हो।
योजक चिन्ह Adder symbol (-)
दो शब्दों के बीच तुलना, विरोध या समानता(Comparison, opposition or similarity) बताने की स्थिति में इसका प्रयोग करते हैं।
v द्वन्द्व समास में – माता-पिता, भाई-बहन।
v पुनरुक्त शब्दों के बीच में – जाते-जाते, कहते-कहते।
v समानता या तुलना करते समय – चाँद-सा, सुनहरा-सा।
कोष्ठक Brackets ( )
यहां शब्द को() में बंद कर दिया जाता है। जैसे –
v किसी शब्द या कथन को वाक्य के बीच में ही स्पष्ट (Clear)करने के लिए।
v नाटक में नाट्य संकेतों (Theatrical gestures )के साथ
v गणित के प्रश्न-उत्तरों में कोष्ठकों का प्रयोग। Example:- 2+5(3-2)
उद्धरण चिन्ह Quotation marks (” “)किसी के कथन (Statement)को वैसा ही रखने के लिए जैसा वह कहा गया हो, तब हम इस चिन्ह का प्रयोग करते हैं।
इकहरा उद्धरण चिन्ह Single quotation marks (‘ ‘)किसी व्यक्ति या पुष्तक(Book) के नाम या उपनाम के साथ इकहरे उद्धरण चिन्ह (‘ ‘) का प्रयोग होता है। Example :सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
लाघव चिन्ह Small sign ( ॰ )जब किसी विशेष व्यक्तित्व को अधूरा लिख देने भर से जहां काम चल जाए, वहां इसका प्रयोग होता है।
Example :डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
निर्देशक चिन्ह Director symbol (-) यह चिन्ह किसी बात को स्पष्ट करने के लिए, उदाहरण देते समय, नाम, आदि के बाद लगाया जाता है।
Example :नेता जी ने नारा दिया – तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा।
विराम चिन्ह वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली
1.नाटक या एकांकी में निर्देश के लिए ____ का प्रयोग होता है ?
(a) पूर्व विराम (b) कोष्ठक (c) योजक (d) अर्ध विराम
2. वाक्य के अंत मे कौन सा चिन्ह लगता है।
(a) कोष्ठक (b) पूर्ण विराम (c) हलंत (d) योजक
3. तुम्हारा नाम क्या है ___ इस पंक्ति के अंत मे कौन सा चिन्ह प्रयोग में आएगा -
(a) पूर्ण विराम (b) उद्धरण चिह्न (c) अल्प विराम (d) प्रश्नवाचक
4. द्वन्द्व समास के बीच _____ का प्रयोग होता है
(a) प्रश्नवाचक चिन्ह (b) योजक (c) अर्धविराम (d) इनमे से कोई नहीं
5. अल्प विराम का अर्थ है-
(a) न्यून ठहराव (b) जरा सा रुकना (c) दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
6. आप सम्भवत: दिल्ली के निवासी हैं __ (संदेह ) इस वाक्य में कौन सा चिन्ह प्रयोग होगा
(a) अल्प विराम (b) योजक चिह्न (c) प्रश्नवाचक (d) इनमे से कोई नहीं 7. अरे! वह कक्षा मे अनुत्तीर्ण हो गया। इस वाक्य मे किस चिन्ह का उपयोग सर्वोपरि है।
(a) अर्द्ध विराम (b) अल्प विराम (c) विस्मयादिबोधक (d) फुलस्टॉप
8. वाक्य में टूटे हुए विचारों को जोड़ने के लिए ____ का प्रयोग होता है
(a) पूर्ण विराम (b) रेखिका (c) उद्धरण चिह्न (d) प्रश्नवाचक
9. किस वाक्य में विराम-चिह्नों का सही प्रयोग हुआ है?
(a) राम, मोहन, घर, पर्वत; संज्ञाएँ। यह, वह, तुम, मैं; सर्वनाम। लिखना, गाना, दौड़ना;
(b) राम, मोहन, घर, पर्वत संज्ञाएँ; यह, वह, तुम, मैं सर्वनाम; लिखना, गाना, दौड़ना क्रियाएँ
(c) राम-मोहन, घर-पर्वत संज्ञाएँ! यह-वह-तुम-मैं सर्वनाम! लिखना-गानदौड़ना संज्ञाएँ।
(d) राम मोहन घर पर्वत संज्ञाएँ। यह वह तुम मैं सर्वनाम। लिखना, गाना, दौड़ना क्रियाएँ।
10. जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ……. चिह्न · का प्रयोग किया जाता है।
(a) अर्द्ध विराम (b) अल्प विराम (c) संक्षेप चिह्न (d) कोष्ठक

13 Jobs are expiring in 30 Days View All